Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

December 6, 2025

दून कैंट में महानगर कांग्रेस ने निकाली हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा, हर घर तक ले जा रहे संदेशः डॉ जसविंदर सिंह गोगी

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर देशव्यापी हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तत्वाधान में आज देहरादून महानगर कांग्रेस अध्यक्ष डॉक्टर जसविंदर सिंह गोगी के नेतृव में देहरा कैंट विधानसभा यमुना कॉलोनी ब्लॉक के वार्ड 33 और गोविंदगढ़ में कांग्रेसजनों ने हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा निकाली। इस मौके पर महानगर अध्यक्ष डॉ जसविंदर सिंह गोगी ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता यात्रा के माध्यम से पार्टी का संदेश हर घर लेकर जा रहे हैं। इसे जारी रखा जाएगा। साथ ही केंद्र और राज्य सरकार की विफलताओं से लोगों को अवगत कराया जाएगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

उन्होंने कहा कि आज देश के सारे सार्वजनिक उपक्रमों को मोदी सरकार बेचने में लगी है। महंगाई ने आम आदमी का जीवन दूभर कर दिया है और इन सब मुद्दों से जनता का ध्यान बंटाने के लिए बीजेपी ने पूरे देश को नफरत को आग में झोंकने का काम किया है। जसविंदर सिंह गोगी ने कहा कि उत्तराखंड में पिछले छह सालों में भाजपा की राज्य सरकार ने प्रदेश को हर क्षेत्र में पीछे धकेल दिया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

उन्होंने कहा कि बेरोजगारी पिछले पचास वर्षों में सबसे ऊंचे स्तर पर है। राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों के लोगों में सरकारी उपेक्षा के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश है। जोशीमठ, कर्णप्रयाग, रुद्रप्रयाग, मसूरी समेत अनेक पर्वतीय इलाकों में भूधसाव व मकानों के दरकने के मामले सामने आए, लेकिन सरकार जान बूझ कर उन्हें नजरंदाज करने में लगी है। भूधंसाव प्रभावित क्षेत्र में जो लोग जनजागरूकता फैलाने का कार्य कर रहे हैं, उनको देशविरोधी कहा जा रहा है। इस सरकार को राज्य के असल मुद्दों की ना तो कोई जानकारी है न उनसे सरोकार। ये सरकार केवल ये जानती है कि अपनी प्रशासनिक अक्षमताओं की लीपापोती किस प्रकार करनी है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा से उत्साह और जागरूकता का जो वातावरण पूरे देश में निर्मित हुआ है, उसको अब महानगर के हर वार्ड हर घर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी कांग्रेस कार्यकर्ताओं की है। उन्होंने कहा हाथ से हाथ जोड़ो अभियान महानगर के सभी 100 वार्डों में लगातार चल रहा है।हर घर दस्तक दे कर लोगों को भाजपा सरकार की कारस्तानियों से अवगत करवाया जाएगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

डॉ जसविंदर सिंह गोगी ने कहा कि पिछले चार वर्षों से पूरा देहरादून महानगर स्मार्ट सिटी के नाम पर बदरंग हो रखा है। सड़कें खुदी पड़ी हैं और शहर में पानी निकासी के लिए कोई ड्रेनेज प्लान नहीं है। उत्तराखंड में डबल इंजन और देहरादून महानगर में ट्रिपल इंजन की सरकार पूरी तरह से फ्लॉप हो चुकी है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

आज के कार्यक्रम संयोजक हरिंदर बेदी थे और कार्यक्रम का संचालन दिनेश कौशल ने किया। इस मौके पर मुख्य रूप से ब्लॉक अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता,दिनेश सिंह कौशल, पूर्व पार्षद चरणजीत कौशल, पूनम कंडारी, कृष्ण जी, गोपाल सिंह, आयुष सेमवाल, अभिषेक तिवारी, गजेंद्र, सूरज क्षेत्री, बंटू, देवेंद्र, लक्की राना, मेहताब आलम, सुनीता कोठियाल, मनीष गर्ग, जेपी भट्टराई, फहीम, शिवम कुमार, सुरेश कुमार, अमित, गौरव कुमार, ताराचंद, ऋषि कागरा आदि उपस्थित थे।

Bhanu Prakash

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *