आंध्र प्रदेश में जिले का नाम बदलने से भड़के लोग, भीड़ ने मंत्री का घर फूंका, पथराव में कई पुलिसकर्मी घायल
आंध्र प्रदेश के अमलापुरम शहर में मंगलवार को दोपहर में पुलिस की ओर से लाठीचार्ज करने के बाद हिंसा भड़क उठी। वहां भीड़ नव-निर्मित कोनसीमा जिले का नाम बदलकर बीआर अंबेडकर कोनसीमा जिला करने के प्रस्ताव का विरोध कर रही थी।
दर्शनकारियों ने एक पुलिस वाहन और एक शिक्षण संस्थान की बस को भी आग के हवाले कर दिया। प्रदर्शनकारियों की ओर से किए गए पथराव से कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। गृह मंत्री ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस घटना में 20 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। हम घटना की गहन जांच करेंगे और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।
गत 4 अप्रैल को कोनसीमा जिला तत्कालीन पूर्वी गोदावरी से अलग करके बनाया गया है। पिछले हफ्ते राज्य सरकार ने एक प्रारंभिक अधिसूचना जारी की थी। इसमें कोनसीमा का नाम बदलकर बीआर अंबेडकर कोनसीमा जिला करने का प्रस्ताव है। सरकार ने इस पर लोगों से यदि कोई आपत्तियां हों तो उन्हें आमंत्रित किया था।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।