क्वारंटाइन सेंटर में आइआइटी रुड़की के छात्र की मौत, आरटी-पीसीआर रिपोर्ट आई थी निगेटिव
भारतीय भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की में क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे एमटेक छात्र की मौत हो गई है। कोरोना संक्रमित मरीज के प्राइमरी कांटेक्ट में आने के कारण छात्र को क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था। छात्र की आरटीपीसीआर रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। अब छात्र की मौत के कारण क्या हैं ये पोस्टमार्टम से पता चलेगा। क्योंकि दूसरी लहर का कोरोना इतना खतरनाक है कि कई वह आरटी-पीसीआर टेस्ट में भी पकड़ा नहीं जा रहा है।
पढ़ें: खतरनाक है दूसरी लहर का कोरोना, आरटी-पीसीआर को भी दे रहा धोखा, ऐसे आ रहा पकड़ में, लक्षण में भी बदलाव
बुधवार को संस्थान के अनवरत शिक्षा केंद्र में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में एक छात्र बेहोश हालत में मिला। आनन-फानन में छात्र को संस्थान के चिकित्सालय में ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। संस्थान के निदेशक प्रोफेसर अजित कुमार चतुर्वेदी ने क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे छात्र की मौत की पुष्टि की है। निदेशक ने बताया कि छात्र 11 अप्रैल से अनवरत शिक्षा केंद्र में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में रह रहा था। छात्र की आरटीपीसीआर रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। उन्होंने बताया कि सिविल अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। इसके बाद ही छात्र के मौत की सही वजह का पता लग पाएगा।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।