यदि आपके पास हैं दो हजार के नोट, तो ना करें चिंता, पढ़िए आरबीआई की गाइडलाइन
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने नोटिफिकेशन के मुताबिक, 2000 रुपये के नोट को चलन से बाहर कर दिया जाएगा। आरबीआई ने बैंकों को ये नोट जारी करने से रोक दिया है। साथ ही लोगों से कहा है कि 23 मई 2023 से लेकर 30 सितंबर 2023 तक नोट की वापसी करने को कहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
19 मई को आरबीआई ने कहा है कि 2000 रुपये के नोट लीगल टेंडर बने रहेंगे। इसका मतलब है कि 2000 रुपये के नोट से सामना और सर्विसेज खरीदे जा सकते हैं। इसके अलावा कोई भी ट्रांजेक्शन किया जा सकता है। हालांकि सर्कुलर में ये नहीं बताया गया है कि अगर आप 30 सितंबर तक 2000 रुपये के नोट को जमा नहीं कर पाते हैं तो क्या होगा? (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
एक अक्टूबर की स्थिति नहीं है स्पष्ट
आरबीआई ने सभी बैंकों को निर्देश दिया है कि 30 सितंबर तक सभी 2000 रुपये के नोटों को वापस ले लिया जाए। ऐसे में आपको आरबीआई के गाइडलाइन का इंतजार करना होगा कि अगर आप 2000 रुपये के नोट को वापस करने में फेल हो जाते हैं तो एक अक्टूबर 2023 के बाद क्या होगा। फिलहाल आइबीआई ने एक अक्टूबर से क्या होगा, इसे स्पष्ट नहीं किया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
अगर आरबीआई चाहे तो
अगर आरबीआई चाहे तो 2000 रुपये के नोट को 30 सितंबर के बाद भी बदलने की सुविधा पेश कर सकता है। 2005 से पहले नोटों को लेकर आरबीआई ने 2013—14 में यह सुविधा दी थी। ऐसे में 30 सितंबर के बाद भी आरबीआई अपने कार्यालयों पर 2000 रुपये के नोट को वापस करने की सुविधा पेश कर सकता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
शुक्रवार को आरबीआई ने की थी घोषणा
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार को 2000 रुपये के नोट को सितंबर 2023 के बाद चलन से बाहर करने की घोषणा की थी। इस फैसले के बाद विपक्षी पार्टियां मोदी सरकार को घेर रही है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने शुक्रवार 19 मई की शाम को जारी एक बयान में कहा कि अभी चलन में मौजूद 2000 रुपये के नोट 30 सितंबर तक वैध मुद्रा बने रहेंगे। इसके साथ ही आरबीआई ने बैंकों से 2,000 रुपये का नोट देने पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने को कहा है। आरबीआई ने बैंकों से 30 सितंबर तक ये नोट जमा करने एवं बदलने की सुविधा देने को कहा है। बैंकों में जाकर 23 मई से 2,000 रुपये के नोट बदले और जमा किए जा सकेंगे। हालांकि एक बार में सिर्फ 20,000 रुपये मूल्य के नोट ही बदले जाएंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कुछ साल से एटीएम से गायब हो गए थे दो हजार के नोट
आरबीआई का यह कदम 8 नवंबर 2016 के उस अप्रत्याशित ऐलान से थोड़ा अलग है। तब आधी रात से ही 500 और 1,000 रुपये के तत्कालीन नोट को चलन से बाहर कर दिया गया था। उसी समय आरबीआई ने 2,000 रुपये के नोट जारी किए थे। नवंबर 2016 में एक रात अचानक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पांच सौ और हज़ार रुपए के नोट बंद करने की घोषणा की थी। फिर सरकार गुलाबी रंग का दो हज़ार रुपए का नया बड़ा नोट लेकर आई थी। हालांकि बीते सालों में 500 का नोट तो ख़ूब चला, लेकिन एटीएम और बैंकों में 2000 के नोटों की किल्लत पर सवाल उठते रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो। यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब (subscribe) कर सकते हैं।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।