Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

September 11, 2025

यदि क्रिसमस और नए साल में नैनीताल जाने की बना रहे हो योजना, तो पढ़ लीजिए रूट प्लान, नहीं होगी कोई दिक्कत

सरोवर नगरी नैनीताल वैसे तो साल भर पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती है, लेकिन कई सालों से क्रिसमस और नए साल के दिन यहां पर्यटकों की काफी संख्या पहुंच रही है। ऐसे में नैनीताल जिले के एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर आगामी “क्रिसमस-डे” एवम “नव-वर्ष” के आगमन पर सुव्यवस्थित यातायात के लिए रूट प्लान जारी कर दिया गया है। ऐसे में यदि आप भी नैनीताल पहुंचने की योजना बना रहे हैं, तो पहले रूट प्लान को भी पढ़ लीजिए। ताकि आपको कोई दिक्कत ना आने पाए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

जनता से की गई ये अपील
25 दिसम्बर “क्रिसमस-डे” व “नव-वर्ष” के अवसर पर पर्यटकों की आवाजाही एवं सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर एसपी नैनीताल डॉ. जगदीश चन्द्र, सीओ नैनीताल विभा दीक्षित और यातायात निरीक्षक आदेश कुमार ने रूट प्लान तैयार किया गया है। निर्धारित रूट प्लान का पालन करने के लिए उन्होंने जनता से की अपील की है कि इस रूट प्लान के मुताबिक ही अपने गंतव्यों को प्रस्थान करें। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

क्रिसमस-डे व नव-वर्ष के लिए पहली स्कीम
नैनीताल शहर में पर्यटकों के वाहन बगैर किसी रोक-टोक के किसी भी निर्धारित मार्ग से आ-जा सकते हैं। सामान्यतः वाहनों की पार्किंग मैट्रोपोल, अशोका व डीएसए पार्किंग में होती है, इन तीनों पार्किंग में सामान्य स्थिति में 900 से 1000 वाहनों की पार्किंग की जाएगी।
दूसरी स्कीम
जब फ्लैट (डीएसए), मैट्रोपोल व अशोका पार्किंग 70% भर जाएगी तो वाहनों को सूखाताल पार्किंग एवं कुमांऊ मण्डल विकास निगम पार्किंग में पार्क किया जायेगा।
तीसरी स्कीम
जब कुमाऊं मण्डल विकास निगम एवं सुखताल पार्किंग लगभग 70% भर जाएगी तब भवाली से नैनीताल आने वाले वाहनों को मस्जिद तिराहा भवाली से बैंड नंबर 01 को डायवर्ट कर रूसी बाईपास हल्द्वानी रोड पर पार्क किया जाएगा तथा यहां से पर्यटकों को शटल सेवा के माध्यम से नैनीताल भेजा जाएगा। इसी प्रकार कालाढूंगी की ओर से आने वाले पर्यटकों के वाहनों को रूसी बाईपास कालाढुंगी रोड एवं नारायण नगर पार्किंग में पार्क करवाकर शटल सेवा के माध्यम से नैनीताल भेजा जाएगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

चौथी स्कीम
जब तृतीय स्कीम के प्रभावी होने पर भी नैनीताल शहर में पर्यटकों के वाहनों का दबाव होता है तो नैनीताल तिराहा (कालाढूंगी) एवं भीमताल तिराहा (काठगोदाम) में वाहनों की चैकिंग प्रारंभ करते हुए भीमताल, भवाली व अल्मोड़ा जाने वाले पर्यटकों को नैनीताल तिराहा कालाढूंगी से होते हुए मंगोली रूसी 01 से रूसी 02 होते हुए बैंड नं 01 से भवाली अल्मोड़ा भेजा जाएगा। नैनीताल तिराहा कालाढूंगी से नैनीताल की ओर केवल केंमू की बस व टेंपो ट्रैवलर आएंगी। शेष टूरिस्ट की (बडी बसें) नैनीताल तिराहा कालाढुंगी से ऊपर नहीं आएगी। बारा पत्थर से पंगोट रोड पर टेंपो ट्रैवलर नहीं जाएगे, केवल हल्के चौपहिया वाहन को प्रवेश दिया जाएगा।

पाँचवी स्कीम
नैनीताल शहर मे यातायात का दबाव फिर भी बढता है तो नैनीताल आने वाले अन्य जनपदों के बाइकर्स को नैनीताल तिराहा कालाढूंगी व रानीबाग में रोका व पार्क कराया जायेगा वहाँ से ये लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट (बस, टैक्सी) के माध्यम से नैनीताल भेजे जाएगे। जू-शटल के वाहनों को सैन्ट फ्रान्सेंस चर्च के नीचे पार्क कराया जायेगा वहा से इन वाहनों को बारी- बारी से जू को भेजा जायेगा। इण्डिया होटल के पास किसी भी प्रकार के टेक्सी/प्राइवेट/जू-शटल वाहन पार्क नही होंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

 

एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा

नव वर्ष के अवसर पर “कैंची धाम” का यातायात प्लान
1. सर्वप्रथम कैंची धाम में पर्यटकों के वाहनों को बिना किसी रोक-टोक के कैंची भेजा जाएगा।
2. कैंची धाम स्थित पार्किंग फुल हो जाने पर वाहनों को भवाली स्थित विभिन्न पार्किंग में पार्क कराकर पर्यटकों को शटल के माध्यम से कैंची भेजा जाएगा।
3. आवश्यकता पड़ने पर भारी वाहनों को क्वारब से डायवर्ट कर मोना होते हुए खुटानी को भेजा जाएगा, इसी प्रकार हल्द्वानी से आने वाले भारी वाहनों को खुटानी होते हुए क्वारब की तरफ भेजा जाएगा।
4. यदि वाहनों का दबाव अत्यधिक रहता है तो हल्द्वानी से आने वाले वाहनों को वाया भीमताल, भवाली होते हुए कैंची भेजा जाएगा व वापसी हल्द्वानी जाने वाले वाहनों को भवाली चौराहा, गेठिया ज्योलीकोट होते हुए हल्द्वानी भेजा जाएगा। इस प्रकार वन वे व्यवस्था रहेगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

इन लोगों पर प्रभावी नहीं होगा नया यातायात प्लान
1. स्थानीय निवासियों को उनका आधार कार्ड चेक करने को प्रात सामान्य प्रवेश दिया जाएगा।
2. जिन होटलों में पार्किंग की सुविधा है उन होटलों में बुकिंग वाले पर्यटकों के वाहनों को सामान्य प्रवेश दिया जाएगा।
3. स्थानीय नागरिक यदि अन्य वाहनों से हैं तो उनका आधार कार्ड चेक कर आधार कार्ड स्थानीय होने पर सामान्य प्रवेश दिया जाएगा।
4. लोकल टैक्सियों को भी सामान्य प्रवेश दिया जाएगा।
5. सरकारी सेवा से संबंधित वाहनों को सामान्य प्रवेश दिया जाएगा।
6. जिनके व्यापार दुकान आदि नैनीताल शहर में उनको भी सामान्य प्रवेश दिया जाएगा।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Prakash

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *