Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

January 6, 2025

नए साल का जश्न मनाने जा रहे मसूरी, तो देख लें ट्रैफिक प्लान, जान लीजिए रूट और पार्किंग, नहीं होगी कोई परेशानी

नए साल 2024 के जश्न के लिए पहाड़ों की रानी मसूरी के होटल पैक होने लगे हैं। वहीं, साल के आखिर दिन 31 दिसंबर को रविवार है। आज शनिवार होने के चलते मसूरी, धोनल्टी और चकराता की पहाड़ियों की तरफ पर्यटकों ने रुख करना शुरू कर दिया है। उत्तराखंड में देहरादून के एसएसपी अजय सिंह के मुताबिक, 31 दिसंबर और एक जनवरी को देहरादून में यातायात व्यवस्था के लिए ट्रैफिक प्लान जारी कर दिया गया है। मसूरी जाने के लिए विभिन्न स्थानों पर वाहन चालकों की सुविधा के लिए साइन बोर्ड व सूचना बोर्ड लगाए गए हैं। आमजन से अनुरोध है की किसी भी असुविधा से बचने के किए यातायात प्लान का पालन किया जाए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

31 दिसंबर की संध्या से लागू हो जाएगा ट्रैफिक प्लान
31 दिसंबर की संध्या और नववर्ष आगमन पर मसूरी, ऋषिकेश आने व जाने वाले पर्यटको के मार्गदर्शन एवं सुगम यातायात, पार्किंग व्यवस्था के संचालन के लिए जनपद देहरादून में समुचित पुलिस बल नियुक्त किया गया है। साथ ही ट्रैफिक प्लान भी जारी कर दिया गया है। ये प्लान 31 दिसंबर की संध्या से लागू कर दिया जाएगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

दिल्ली से रुड़की, सहारनपुर से मोहंड होते हुए मसूरी जाने के लिए
दिल्ली, रुड़की, सहारनपुर रूट से मसूरी जाने वाले लोगों को मोहंड, आशारोड़ी, आईएसबीटी, शिमला बाईपास, सैन्ट ज्यूड चौक, बल्लुपुर चौक, गढ़ी कैन्ट तिराहा, अनारवाला तिराहा, जोहड़ी गांव, मसूरी रोड़, कुठाल गेट होते हुए मसूरी जाना होगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

दिल्ली से हरिद्वार, ऋषिकेश होकर मसूरी जाने वालों के लिए
हरिद्वार, ऋषिकेश से होते हुए मसूरी जाने वालों के लिए हरिद्वार, ऋषिकेश से हर्रावाला, मोहकमपुर फ्लाईओवर, जोगीवाला, यू टर्न कैलाश अस्पताल, पुलिया नंबर छह, रिंग रोड, लाडपुर तिराहा, सहस्त्रधारा क्रासिंग, आईटी पार्क, किरशाली चौक, साईं मन्दिर तिराहा, मसूरी डायवर्जनस, कुठालगेट होते हुए मसूरी के लिए प्रस्थान करना होगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

मसूरी से दिल्ली, सहारनपुर, रुड़की सहित अन्य स्थानों को लौटने के लिए
मसूरी से लौटने वालों को मसूरी, कुठाल गेट, ओल्ड राजपुर रोड़, राजपुर, साँई मन्दिर, कृरशाली चौक, आईटी पार्क, तपोवन बाईपास रोड, नालापानी चौक, तपोवन गेट, लाडपुर तिराहा, पुलिया नंबर छह, जोगीवाला से ऋषिकेश, हरिद्वार या आईएसबीटी की ओर जाना होगा।
यहां रहेंगे बैरियर प्वाइंट
जोगीवाला, बंगाली कोठी, सहस्त्रधारा क्रासिंग, महाराणा प्रताप चौक रायपुर, मसूरी डायवर्जन, शिमला बाईपास, आशारोडी, कुठालगेट, बल्लूपुर चौक, सांई मन्दिर। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

मसूरी से देहरादून जाने वाले वाहनों के लिये यातायात प्लान
– मसूरी से देहरादून जाने वाले वाहनों को किंग क्रेग से जेपी बैण्ड व जेपी बैण्ड से बार्लोगंज की तरफ डायवर्ट कर झड़ीपानी की ओर से मेन रोड पर भेजा जायेगा, जो कि वन वे रहेगा।
– पिक्चर पैलेस की ओर से जाने वाले वाहनों को बडा मोड़ से वाइन वर्ग एलन स्कूल होते हुए जेपी बैण्ड से बार्लोगंज की ओर डायवर्ट कर झड़ीपानी से होते हुए मेन रोड़ की ओर भेजा जायेगा।
– लाल टिब्बा से आने वाले वाहनों को मंलिगार तिराहे से डायवर्ट करते हुए बुडस्टॉक स्कूल के नीचे से जेपी बैण्ड और जेपी बैण्ड से बार्लोगंज की ओर डायवर्ट कर झड़ीपानी होते हुए मेन रोड की ओर भेजा जायेगा।
– धनोल्टी / बाटाघाट से आने वाले ट्रैफिक को जेपी बैण्ड से बार्लोगंज की ओर डायवर्ट करके झड़ीपानी से होते हुए मेन रोड़ की तरफ भेजा जायेगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

मसूरी क्षेत्रान्तर्गत वाहनों के पार्किंग स्थल
-पिक्चर पैलेस से लंढौर रोड़, जैन धर्मशाला तक रोड़ के दाहिनी ओर एवं नगर पालिका पार्किंग।
-कम्पनी गार्डन पार्किंग।
-MDDA की लाईब्रेरी पार्किंग।
-पिक्चर पैलेस टैक्सी स्टैण्ड।
-SYLIESTON PARKING पिक्चर पैलेस।
-MDDA पार्किंग लंढौर।
टॉउन हाल पार्किंग नगर पालिका कुलड़ी।
-किंग ग्रेग पार्किंग।
-मल्टीस्टोरी पार्किंग कैम्पटी स्टैण्ड। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

ऋषिकेश के लिए यातायात प्लान
-हरिद्वार की ओर से ऋषिकेश आने वाले पर्यटक वाहनों को नेपाली फार्म से भानियावाला, रानीपोखरी होते हुए ऋषिकेश भेजा जाएगा।
-भरत विहार, चन्द्रभागा नदी किनारे और पुराने रेलवे स्टेशन के पास वाहनों के लिए अस्थायी पार्किंग रहेगी ।
-सवारी वाहन ओर लोकल वाहनों को श्यामपुर से होते हुए मुख्य मार्ग से शहर में प्रवेश की छूट रहेगी ।
-ट्रैफिक का दबाव कम रहनें पर बाहरी राज्यों के वाहन हरिद्वार बाईपास मार्ग से ऋषिकेश की ओर आ सकेंगे।
-ऋषिकेश से हरिद्वार जाने के लिए बाईपास स्थित मनसा देवी फाटक से बैराज होते हुए चीला रोड की ओर यातायात को भेजा जायेगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

नो पार्किंग पर वाहन खड़े किए तो सख्त कार्रवाई
31 दिसंबर के दृष्टिगत यातायात, पार्किंग व्यवस्था को सुव्यवस्थित किये जाने हेतु यातायात पुलिस का मसूरी, ऋषिकेश के लिए पर्याप्त पुलिस बल नियुक्त किया गया है। इसी क्रम में देहरादून शहर, मसूरी, ऋषिकेश की यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थि किये जाने के लिए यातायात पुलिस में टोईंग क्रेन को भ्रमणशील रखा जा रहा है। इनके माध्यम से नो-पार्किंग, अनावश्यक मार्ग में खडे वाहनों पर टोईंग, क्लेंपिंग की कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी। इसके साथ ही देहरादून शहर, मसूरी में ड्रोन के माध्यम से निगरानी की जायेगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

शराब पीकर वाहन चलाने पर खैर नहीं
शराब पीकर वाहन चलाने, हुडदंग मचाने वाहन चालकों की खैर नहीं है। बैरियर प्वाइंटो पर चेकिंग की जाएगी। नव वर्ष की पूर्व संध्या व नव वर्ष 2024 के दृष्टिगत मसूरी डाईवर्जन व बाटाघाट चैक पोस्ट से मसूरी आने वाले भारी वाहनों को दिनांक 31 दिसंबर से एक जनवरी 2024 तक प्रातः 08.00 बजे से 24.00 बजे तक पूर्णतः प्रतिबन्धित किया जायेगा। आवश्यक सेवा वाले वाहनों को उक्त प्रतिबन्धित समय में आवागमन की छूट रहेगी। देहरादून शहर में संचालित विक्रम वाहन, सिटी बस को अवश्यकतानुसार डायवर्जन की कार्यवाही की जा सकती है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

+ posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page