जून माह में बैंक संबंधी काम हो तो इस खबर को पढ़ लें, इतने दिन रहेंगे बैंक बंद, देखें सूची
जून माह की शुरुआत होने जा रही है। इस माह आपको बैंक संबंधी कोई काम करना है या फिर दो हजार के नोट बदलने जाना है तो इस खबर को जरूर पढ़ लें। कहीं ऐसा ना हो कि आप बैंक तक जाएं और वहां ताला लटका मिले। जून माह में 2000 के नोटों को बदलाने की प्रक्रिया जारी रहने के चलते यह महीना बैंकिंग सेक्टर के लिए काफी व्यस्त रहने वाला है। वहीं, हर महीने की तरह इस महीने भी कई दिनों बैंकों की छुट्टियां रहेंगी। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने जून 2023 के लिए बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है। हालांकि, आप बैंकों की छुट्टी होने के बावजूद ऑनलाइन बैंकिंग और एटीएम के जरिये पैसे की लेनदेन या अन्य काम कर सकते हैं। बैंकों की छुट्टियों का इस पर कोई असर नहीं पड़ेगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आरबीआई की ऑफिशियल बेवसाइट के मुताबिक, जून महीने में अलग-अलग राज्यों में 12 दिनों के लिए बैंक बंद रहेंगे। इन12 दिन बैंक जाकर आप 2000 के नोटों को बदल या जमा नहीं कर पाएंगे। ऐसे में अगर बैंकिंग से जुड़े कोई काम अटके हुए हैं तो उसे तुरंत निपटा ले। अगर आप बैंक जाने का सोच रहे हैं तो पहले यह चेक कर लें कि कहीं बैंक बंद तो नहीं है। आपको बताते हैं कि आखिर अगले महीने यानी जून में कब-कब बैंकों की छुट्टियां रहने वाली हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
जून 2023 में बैंकों की साप्ताहिक छुट्टियां
4 जून 2023: रविवार के चलते देशभर में बैंको बंद रहेंगे।
10 जून 2023: महीने के दूसरे शनिवार के चलते देशभर में बैंक बंद रहेंगे।
11 जून 2023: रविवार के चलते देशभर में बैंक बंद रहेंगे।
18 जून 2023: रविवार के चलते देशभर में बैंक बंद रहेंगे।
24 जून 2023: महीने के चौथे शनिवार के चलते देशभर में बैंक बंद रहेंगे।
25 जून 2023: रविवार के चलते देशभर में बैंक बंद रहेंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
अन्य त्योहार के मौकों पर छुट्टियां
15 जून 2023- राजा संक्रांति के मौके पर ओडिशा और मिजोरम में बैंक बंद रहेंगे।
20 जून 2023- रथ यात्रा के अवसर पर ओडिशा और मणिपुर में बैंक बंद रहेंगे।
26 जून 2023- खर्ची पूजा के मौके पर त्रिपुरा में बैंक बंद रहेंगे।
28 जून 2023- ईद-उल-अजहा के मौके पर जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र और केरल में बैंक बंद रहेंगे।
29 जून 2023- ईद-उल-अजहा के मौके पर कुछ राज्यों को छोड़कर लगभग देश के सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।
30 जून 2023- रीमा-ईद-उल-अजहा के मौके पर मिजोरम और ओडिशा में बैंक बंद रहेंगे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो। यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब (subscribe) कर सकते हैं।