उत्तराखंड में कम हुई सैंपलिंग तो कोरोना के केस भी हुए कम, चार की मौत
उत्तराखंड में कोरोना के नए संक्रमितों की संख्या में उतार चढ़ाव जारी है। एक बार फिर नए संक्रमितों की संख्या में कमी दर्ज की गई है। कारण ये भी है कि पिछले दिन की अपेक्षा करीब सात हजार सैंपल कम टेस्ट किए गए। जहां मंगलवार को 26526 टेस्ट किए गए थे, वहीं, बुधवार को 19085 सैंपलों की टेस्टिंग की गई। बुधवार 26 जनवरी की शाम को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2904 नए संक्रमित मिले। इस अवधि में चार लोगों की कोरोना से मौत हुई। एक दिन पहले मंगलवार 25 जनवरी को कोरोना के 3893 नए संक्रमित मिले थे और छह लोगों की मौत दर्ज की गई थी। उत्तराखंड में रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू है। उत्तराखंड में यदि टीकाकरण की बात की जाए तो बुधवार 711 केंद्रों में 19705 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। एक दिन पहले 1231 केंद्रों में 41488 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए थे।उत्तराखंड में कोरोना की पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें-
2022.01.26 Health Bulletin
कोरोना से अब तक 7501 मौत
उत्तराखंड में एक जनवरी 2022 से लेकर अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 65175 हो गई है। इनमें से 30271 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 1241 लोग स्वस्थ हुए। एक्टिव मरीजों की संख्या 32880 हो गई है। कोरोना की पहली लहर से लेकर अब तक प्रदेश में कुल 7501 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। वहीं, एक जनवरी 2022 से अब तक 83 लोगों की कोरोना से जान जा चुकी है। इस अवधि में मौत की दर 0.13 फीसद है। रिकवरी रेट इस अवधि में रिकवरी दर 46.45 फीसद है। सात मई 2021 को सर्वाधिक 9642 नए कोरोना संक्रमित मिले थे। 15 मई 2021 को सर्वाधिक 197 मौत दर्ज की गई थी।





