ग्राफिक एरा में आइडियाथॉन, अग्रीम और अक्षत के आइडियाज़ ने बाजी मारी

देहरादून स्थित ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में इको-इन्नोवेटिव 25 – ई-वेस्ट मैनेजमेंट, आइडियाथॉन का आयोजन किया गया। इसमें ई-वेस्ट आइडियाथॉन में छात्र-छात्राओं ने बेहतरीन आइडियाज़ प्रस्तुत किये। अग्रिम और अक्षत के आईडिया बायो सर्किट ने पहला स्थान हासिल किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कार्यक्रम में नगर आयुक्त आईएएस नमामि बंसल ने मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय में ई-वेस्ट एक गंभीर चुनौती बन चुका है। ऐसे में छात्र-छात्राओं की यह पहल और सोच आने वाले समय में स्मार्ट और टिकाऊ शहरों की ओर एक बड़ा कदम हो सकती है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने सभी प्रतिभागियों से नए आइडियाज़ को लाने के लिए प्रेरित किया। प्रतियोगिता में विभिन्न विश्वविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने ई-वेस्ट के पुनर्चक्रण, पुनः उपयोग और सुरक्षित निपटान पर विचार प्रस्तुत किये। इनमें अग्रिम के आईडिया बायो सर्किट व अक्षत के आईडिया लिथियम बैट्री रीसायकल प्लांट ने पहला स्थान हासिल किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
शौर्य शर्मा, मानसी कुशवाहा और सिद्धि तिवारी के आईडिया ई-वेस्ट रीसायकल प्लांट ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं तीसरे स्थान पर आर्यन कंसल के आईडिया इन्नोवेटिव अप्रोच ई-वेस्ट मैनेजमेंट रहा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कार्यक्रम का आयोजन ग्राफिक एरा के मैनेजमेंट स्टडीज ने इको ग्रुप सोसाइटी के सहयोग से किया। कार्यक्रम में डिपार्टमेंट ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज के एचओडी डॉ. नवनीत रावत, इको ग्रुप सोसाइटी के प्रेसिडेंट आशीष गर्ग शिक्षक शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।