दहेज के लिए पत्नी से की मारपीट, फिर बोल दिया तीन तलाक, पुलिस ने किया गिरफ्तार

देहरादून के विकासनगर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने दहेज के लिए पहले पत्नी से मारपीट की। फिर उसे तीन तलाक बोलकर घर से निकाल दिया। पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के मुताबिक तबस्सुम पुत्री ताहिर निवासी बुलाकी वाला ने विकासनगर कोतवाली में पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। बताया कि उसका पति शाह जलाल शेख पुत्र समद निवासी डीएमएस कॉलेज शंकरपुर देहरादून निवासी उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करता है। उसने गत दिवस भी उससे गाली गलौज की। साथ ही मारपीट कर उसे तीन तलाक बोल दिया। पुलिस के मुताबिक आरोपी शाह जलाल शेख को आज शंकरपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। वह मूल रूप से ग्राम माधो मसदमा थाना साहिबगंज जिला कोट बिहार पश्चिम बंगाल निवासी है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।