शराब पीने के बाद पति और पत्नी आपस में भिड़े, नशे में पत्नी ने बेट से किया हमला, खौलते पानी में गिरकर पति की मौत
अक्सर सुनने में ये ही आता है कि पति ने शराब के नशे में झगड़ा किया। यहां तो पति और पत्नी दोनों ही शराबी निकले। हर दिन शराब पीकर झगड़ा करना उनकी दिनचर्या बन गया। एक दिन विवाद इतना बड़ा कि पति को जान से हाथ धोना पड़ा। पति की मौत के 10 दिन बाद मौत के कारणों का पता चल पाया।
मामला उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले का है। बताया जा रहा है कि मारपीट के दौरान पत्नी ने किचन में अपने पति को बेट मार दिया। पति के गरम पानी के भगौने में छाती के बल औंधे मुह गिरा और कुछ देर तड़प कर मर गया। पुलिस ने पत्नी को गिरफ्तार कर दिया है।
जांच के दौरान पुलिस ने पत्नी अनीता से जब पूछताछ की तो उसने बताया कि यह सब शराब के नशे में हुआ। अनीता के अनुसार वह और उसका पति अजय शराब के आदी थे। शराब पीकर एक दूसरे को मारते पीटते थे। पत्नी अनीता ने बताया कि तीन जुलाई की रात दस से ग्यारह बजे के बीच उसकी और पति बब्लू के बीच कहासुनी हो गई और मारपीट होने लगी। उसके हाथ में बेट आ गया और उसने किचन में अपने पति पर बेट मारा। बल्ला के धक्के से अत्यधिक नशे में होने के कारण अजय उर्फ बबलू किचन में रखे गरम पानी के भगौने पर औधे मुंह छाती के बल गिर गया और गरम पानी से जल गया। कराहते हुए वहीं लेट गया और उसकी मौत हो गई।
मां ने दर्ज कराई थी रिपोर्ट
पिथौरागढ़ जिले के धर्मशाला निवासी नया बाजार में रहने वाले अजय कुमार उर्फ बबलू की संदिग्ध मौत हो गई थी। इस मामले में अजय की मां ने 9 जुलाई को कोतवाली में तहरीर दी। तहरीर में कहा गया था कि उसका पुत्र अजय उर्फ बबलू नया बाजार में अपनी पत्नी अनीता उर्फ सपना के साथ रहता है। बहू अनीता ने अजय की हत्या कर दी है। तहरीर में कहा गया था कि दोनों के बीच मारपीट होती रहती है। इसके चलते उनके दोनों बच्चे उसके साथ रहते हैं। इस तहरीर पर पुलिस ने अनीता उर्फ सपना के खिलाफ भादवि धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज किया।
पुलिस के अनुसार विवेचना के दौरान नामजद आरोपी अनीता उर्फ सपना ने अपने पति बबलू को जान से मारने की नीयत से बेट नहीं मारा। बल्ले के धक्के और गरम पानी के भगौने में गिरने से उसकी मौत हो गई। आरोपी अनीता उर्फ सपना को गिरफ्तार कर लिया गया है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।