Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

July 12, 2025

कार सवार पति पत्नी निकले स्मैक तस्कर, महिला सहित दो अन्य भी शराब के साथ दबोचे

देहरादून में पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने स्मैक की तस्करी में पति व पत्नी को गिफ्तार किया। इनके पास से 50.22 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई। ये कार में सवार होकर जा रहे थे। चेकिंग के दौरान पुलिस की गिरफ्त में आ गए। वहीं ऋषिकेश पुलिस ने शराब के साथ महिला सहित दो को गिरफ्तार किया।
देहरादून पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ आपरेशन सत्य चलाया हुआ है। इसके तहत नशीले पदार्थों की बिक्री करने वालों को पकड़ा जा रहा है। साथ ही नशे की गिरफ्तार में आए युवाओं को सुधारने के लिए उनकी काउंसलिंग की जा रही है।
पटेलनगर पुलिस ने पित्थूवाला स्थिति पॉलिटेक्निक कॉलेज के निकट एक कार में सवार पति व पत्नी को रोककर चेकिंग की तो उनसे 50.22 ग्राम स्मैक बरामद हुई। इसे स्मैक की बड़ी खेप माना जा रहा है। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए पति पत्नी की पहचान शबनम (26 वर्ष) पत्नी सरफराज निवासी ग्राम पिलखानी थाना सरसावा जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश हाल निवासी वन विहार मेहूवाला व उसके पति सरफराज (28 वर्ष) पुत्र फुरकान के रूप में हुई।
अंग्रेजी शराब के 50 पव्वे बरामद
रायवाला पुलिस ने साई गार्डन हरिपुरकलां के पास से विकास पुत्र राजेश निवासी राणा कॉलोनी हरिपुर कला थाना रायवाला देहरादून को अंग्रेजी शराब के 50 पव्वों के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक उसके अपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।

ऋषिकेश पुलिस ने महिला सहित दो को शराब के साथ किया गिरफ्तार

ऋषिकेश पुलिस ने गश्त के दौरान लक्कड़घाट श्यामपुर से एक महिला को चेक किया तो उसके पास बैग से देशी शराब के 100 पव्वे बारमद हुए। महिला की पहचान सपना पत्नी राम कुमार निवासी कृष्णानगर कालोनी आईडीपीएल ऋषिकेश के रूप में हुई।


वहीं, पुलिस ने भैरव मंदिर ऋषिकेश के पास एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसका बैग चेक किया तो देशी शराब के 20 पव्वे बरामद हुए। इस व्यक्ति की पहचान विनोद पुत्र स्व. सरला प्रसाद निवासी भैरव मन्दिर कालोनी ऋषिकेश के रूप में हुई।

Bhanu Bangwal

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page

Erelio žvilgsnis: kas skiria šiuos Kvadratinės picų dėžės: netikėtas atsakymas Pažvelkite į pingvinus, tačiau turite rasti antis per 9 Tik aukšto IQ turintiems žmonėms: koks skaičius pavaizduotas 13 sekundžių mįslė: Laikraštį gali skaityti tik Šiaurės elnių kelyje: ieškokite arklį per 9 sekundes Super IQ testas: 3 skirtumai pusryčių mergaitės nuotraukose - Ateities žmogus sugedusioje