दिवाली पर ग्राफिक एरा की बहुत बड़ी छलांग, वर्ल्ड इंजीनियरिंग रैंकिंग में ग्राफिक एरा 301–400 के बीच
बीती रात टाइम्स हायर एजुकेशन, न्यूयार्क ने दुनिया भर में इंजीनियरिंग की शिक्षा देने वाले संस्थानों की वर्ल्ड रैंकिंग-2023 जारी की। दुनिया भर के कई हजार विश्वविद्यालयों और संस्थानों की इंजीनियरिंग की शिक्षा की गुणवत्ता, अपनाई जाने वाली टेक्नोलॉजी, शोध-अनुसंधानों, उद्योग जगत की जरूरतों के अनुरूप प्रशिक्षण आदि का गहन परीक्षण करने के बाद यह वर्ल्ड रैंकिंग जारी की जाती है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
वर्ल्ड रैंकिंग में ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सटी को इंजीनियरिंग की शिक्षा के लिए 301 से 400 के बीच रैंक मिलने की घोषणा होते ही विश्वविद्यालय में दिवाली की खुशियां कई गुनी बढ़ गईं। जिस वक्त वर्ल्ड रैंकिंग की यह घोषणा हुई, उस समय ग्राफिक एरा में छात्रावासों के छात्र-छात्राओं का दीपावली समारोह चल रहा था। देश विदेश के तमाम छात्र-छात्राएं और शिक्षकों ने इस शानदार रैंकिंग का दिवाली के बेहतरीन तोहफे के रूप में स्वागत किया। इससे छात्र-छात्राओं का उत्साह बहुत बढ़ गया और वे देर तक नाचे। पूरे कैम्पस में जमकर मिठाइयां बांटी गईं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
गौरतलब है कि इस माह के दूसरे हफ्ते में टाइम्स ने वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी को 601 से 800 के रैंकिंग बैंड में रखा था। इसके दो हफ्ते के भीतर इंजीनियरिंग एजुकेशन की यह वर्ल्ड रैंकिंग जारी हो गई है। एनआईआरएफ रैंकिंग में देश भर के विश्वविद्यालयों में ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी को केंद्र सरकार ने 74 वीं रैंक दी गई है और इंजीनियरिंग की शिक्षा देने वाले देश के संस्थानों में 64वें स्थान पर रखा गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मैनेजमेंट की शिक्षा में केंद्र सरकार ने ग्राफिक एरा को 65 वीं रैंक दी है। इसके साथ ही नैक ने इस विश्वविद्यालय को ए प्लस ग्रेड दिया है। एनबीए ने ग्राफिक एरा के बीटेक सीएसई, बायोटेक, सिविल और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग कोर्स को हाल ही में एक्रीडिटेशन दी है। मैकेनिकल और इलेक्ट्रानिक्स इंजीनियरिंग को एनबीए पहले ही एक्रीडिटेशन दे चुका है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ. कमल घनशाला ने विश्वविद्यालय को इंजीनियरिंग में वर्ल्ड रैंकिंग में और ऊंचा मुकाम मिलने पर छात्र-छात्राओं, अभिभावकों और शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि दुनिया की सबसे नई टेक्नोलॉजी अपनाना और सिखाना भी उतना ही महत्वपूर्ण है, जितना की शोध बढ़ाकर एक के बाद एक नई खोज करना व पेटेंट हासिल करना। इस रैंकिंग से ग्राफिक एरा के साथ ही यहां अध्ययन करने वाले छात्र-छात्राओं, विश्वविद्यालय से जुड़े शिक्षकों और उत्तराखंड का गौरव और बढ़ा है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।