नेशनल योगा चैंपियनशिप में एचएसवाईएस जौलीग्रांट का जलवा, जीते 10 पदक
देहरादून में डोईवाला स्थित हिमालयन स्कूल ऑफ योगा साइंसेज, जौलीग्रांट के छात्र-छात्राओं ने नेशनल योगा चैंपियनशिप में पदकों की झड़ी लगा दी। दो दिवसीय प्रतियोगिता में कुल 10 पदक जीते। इसमें एक स्वर्ण, 5 रजत पदक, 4 कांस्य पदक शामिल हैं। कुलाधिपति डॉ.विजय धस्माना ने विजयी छात्र-छात्राओं को बधाई एवं भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
योगा फाउंडेशन की ओर से देहरादून में आयोजित दो दिवसीय नेशनल योगा चैंपियनशिप में जौलीग्रांट स्थित हिमालयन स्कूल ऑफ योगा साइंसेज (एचएसवाईएस) के छात्र-छात्राओं ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। चैंपियनशिप में देश के उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, पंजाब, उत्तराखंड, हरियाणा, राजस्थान, नई दिल्ली, गुजरात, असम, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश सहित 18 राज्यों के योग विद्यार्थियों, योग प्रशिक्षकों एवं योग प्रतिपादकों ने भाग लिया। इसके अतिरिक्त अमेरीका, वियतनाम, ब्राजील, अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, मिस्र और चेक गणराज्य के योग विशेषज्ञों ने भी इस चैम्पियनशिप में प्रतिभाग किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
प्रिसिंपल अजय दुबे ने बताया कि 180 प्रतिभागियों के बीच एचएसवाईएस के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपने दमदार प्रदर्शन के बलबूते 10 पदक अपने नाम कर खूब वाहवाही लूटी। कार्यक्रम के अंत में छात्रों के अनुदेशक योग प्रशिक्षक विजेंद्र द्विवेदी को बेस्ट कोच अवॉर्ड व फैकल्टी डॉ.अंकित शर्मा को सम्मानित किया गया। स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्लाय (एसआरएचयू) जौलीग्रांट के कुलाधिपति डॉ.विजय धस्माना ने हर्ष जताते हुए विजेयी छात्र-छात्राओं को बधाई व उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामानाएं दी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ये हैं पदक विजेता
स्वर्ण पदक– साक्षी नौटियाल
रजत पदक– दिव्या सोलंकी, सृष्टि रावत, सुमित ध्यानी, अदिति शर्मा
कांस्य पदक– मानवी नौटियाल, प्रांजल राणा, अनमोल बिंजोला, साहिल चौहान व शुभम ढौंढीयाल।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।