उत्तराखंड में कोरोना वैक्सीन के बगैर कैसे मनाएंगे टीका उत्सवः धस्माना

उत्तराखंड की टीएसआर 2 सरकार का टीएसआर 1 सरकार के सभी फैसलों को एक एक करके पलटने के निर्णयों पर आज कांग्रेस ने भाजापा पर हमला बोलता। उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने लगाया कि भाजापा सरकारों ने अदूरदर्शी व जन विरोधी निर्णय ले कर राज्य को बदहाली की ओर धकेलने का काम किया।
पहले थपथपाई पीठ, अब उसे ही बदल रही सरकार
प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि चार साल तक प्रदेश के भाजपाई मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र के कामों की सारे भाजपाई भूरी भूरी प्रशंशा कर रहे थे। इतना ही नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनेक बार त्रिवेंद्र सरकार की पीठ सार्वजनिक रूप से थपथपाई। ब उनकी विदाई के बाद जिस तरह से उनके निर्णयों को एक एक करके सीएम तीरथ सिंह पलट रहे हैं, उससे यह स्पष्ट हो गया है कि चार साल तक राज्य में त्रिवेंद्र सरकार के द्वारा जन विरोधी निर्णय लिए गए। अब जनता के आक्रोश को भांप कर तीरथ सिंह सरकार उन्हें पलट रही है।
गैरसैंण का कौन का फैसला सही, करे स्पष्ट
धस्माना ने कहा कि त्रिवेंद्र सरकार ने जब गैरसैण को मंडल बनाने की घोषणा की, तब सभी भाजपाइयों ने गैरसैण में दिए जला कर दीपावली मनाई थी। अब तीरथ सिंह सरकार उस फैसले को पलट चुकी है तो ऐसे में भाजापा को जवाब देना चाहिए कि त्रिवेंद्र सरकार का फैसला सही था या तीरथ सरकार का फैसला सही है।
देवस्थानम बोर्ड कानून को समाप्त करे सरकार
धस्माना ने कहा कि देवस्थानम बोर्ड के मामले में कांग्रेस की स्पष्ट सोच है कि देवस्थानम बोर्ड के कानून पर पुनर्विचार नहीं, बल्कि देवस्थानम बोर्ड के कानून को खारिज किया जाए। उसके लिए तत्काल सरकार एक दिन का विशेष सत्र आहूत करे।
कोरोना वैक्सीन समाप्त, निजी के भरोसे
धस्माना ने कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के असर पर राज्य सरकार के रिस्पांस को बहुत निष्प्रभावी करार दिया। कहा कि लगातार संक्रमण बढ़ रहा है और सरकारी इंतजाम ध्वस्त पड़े हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने जनता को पूरी तरह से निजी लैब व निजी अस्पतालों के भरोसे छोड़ रखा है। धस्माना ने कहा कि राज्य के हस्पतालों में कोरोना वैक्सीन समाप्त हो रही हैं और प्रधानमंत्री जी वैक्सीन ठोको उत्सव मनाने का आह्वाहन कर रहे हैं।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।