उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर कल देहरादून के स्कूलों में अवकाश घोषित
Holiday declared for schools in Dehradun tomorrow in view of warning of heavy rain in Uttarakhand
उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदानी इलाकों में ताबड़तोड़ बारिश का सिलसिला जारी है। पर्वतीय इलाकों में भूस्खलन से सड़कें अवरुद्ध हो रही हैं। मैदानी इलाकों में सड़कों पर जल भराव हो रहा है। नदी और बरसाती नालों का पानी घरों में घुस रहा है। फिलहाल आगामी एक सप्ताह तक भी राज्य में बारिश से कोई राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। यही नहीं 15 जून से लेकर अब तक प्रदेश में बारिश की वजह से 60 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 37 लोग घायल हुए हैं। वहीं, 17 लोग लापता हैं। इसके अलावा 62 बड़े मवेशी और 462 छोटे मवेशी मर चुके हैं। यही नहीं सड़क दुर्घटना में 50 लोगों की मौत हो चुकी है। 158 लोग घायल हो चुके हैं। तीन लोग लापता हैं। ऐसे में कल मौसम संबंधी चेतावनी के मद्देनजर देहरादून में कक्षा एक से लेकर 12वीं तक के स्कूल बंद रखने के जिलाधिकारी ने आदेश जारी किए हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, आज 13 अगस्त और कल 14 अगस्त को टिहरी, देहरादून, पौड़ी, चंपावत, नैनीताल और उधमसिंह नगर जिले में कहीं कहीं अत्यंत भारी बारिश का अनुमान है। ऐसे में इन जिलों में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। बाकि जिलों के लिए दो दिन भारी बारिश का येलो अलर्ट है। 15 से 17 अगस्त तक प्रदेशभर में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। नदी नालों के किनारे रहने वालों को सुरक्षित स्थान पर रहने की सलाह दी गई है। पर्वतीय जिलों में यात्रा करने वालों को सतर्क रहने को कहा गया है। साथ ही भूस्खलन की दृष्टि से संवेदनशील इलाकों के प्रति भी सतर्क किया गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
तापमान की स्थिति
रविवार 13 को अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के करीब रहा। इसके न्यूनतम 24 डिग्री रहने की संभावना है। 14 अगस्त को अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम 23 डिग्री रह सकता है। 15 अगस्त को अधिकतम तापमान बढ़कर 28 डिग्री और न्यूनतम 24 डिग्री रह सकता है। इसके बाद 16 से 20 अगस्त तक अधिकतम तापमान बढ़कर 30 से 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 से 25 डिग्री के करीब रहने की संभावना है। 20 अगस्त तक दून में हर दिन बारिश की संभावना है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।