उत्तराखंड में होली मिलन कार्यक्रमों की धूम, प्रेस क्लब सहित सामाजिक संगठनों और राजनीतिक दलों ने उड़ाया गुलाल
उत्तराखंड में होली के उपलक्ष्य में रविवार को होली मिलन कार्यक्रमों की धूम रही। राजनीतिक, सामाजिक संगठनों ने गुलाल उड़ाया। साथ ही होली मिलन के कार्यक्रमों के साथ ही महिला दिवस के कार्यक्रमों की भी समावेश नजर आया। हर जगह उत्साह का माहौल रहा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। एक दूसरे को होली की बधाई दी गई। रविवार होने के कारण आज अधिकांश संगठनों और संस्थाओं ने इस त्योहार को पहले ही मना लिया। हालांकि, ये क्रम होली तक चलेगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
प्रेस क्लब में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ होली मिलन समारोह
देहरादून में परेड मैदान स्थित उत्तरांचल प्रेस क्लब देहरादून के होली मिलन समारोह ‘रंगोत्सव-2023’ में रविवार को गढवाली गीतों से समा बाधा। कार्यक्रम के दौरान बतौर मुख्य अतिथि संसदीय कार्यमत्री प्रेमचन्द्र अग्रवाल व प्रेस क्लब अध्यक्ष अजय राणा ने दीप प्रज्जवलित शुरूआत किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने पत्रकारों को होली की बधाई देते हुए कहा कि होली प्रेम, उत्साह, रोमांच व भाईचारे का प्रतीक त्यौहार है। इस त्यौहार को सभी मतभेद भुलाकर मनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तान एक ऐसा देश है जहां 365 दिनों में हम हर त्यौहार को मनाते है। आपसी द्वेष और अंहकार मिटाने वाला होली का त्यौहार हैं। जो प्रेम की जीत का प्रतीक है। सभी को हर किसी को गिले शिकवे भूलाकर एक दूसरे को गले लगाना चाहिए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कार्यक्रम की शुरूआत लोक कलाकार माही निधि ने मांगल गीत से कार्यक्रम की शुरूआत हुई। इसके बाद लोक कलाकार मंजू नौटियाल के प्रस्तुत गीत ‘शुरतु मामा’ व ‘ओ ब्वे मेरी कमरा पीड़ा व्हैगे’ में दर्शक झूम उठे। वहीं बिस्मिला खां अवार्ड से सम्मानित व लोक कलाकार रेशमा शाह ने ‘ले बोजी जा ले ले चुड़ा’ में मौजूद लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम के दौरान उभरती हुई कलाकार अनीषा रांगड ने गढ़वाली गीत गाकर पंडाल में मौजूद लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम के दौरान सम्मानित अतिथि समाज सेविका सोनिया आनंद ने भी गीत प्रस्तुत किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस दौरान लक्की डा कूपन निकाला गया। एक प्रथम पुरस्कार, दो द्वितीय पुरस्कार, तीन तृतीय पुरस्कार व पांच विशेष सांत्वना पुरस्कार व 25 सांत्वना पुरस्कार व बम्पर ड्रा में गिरिधर शर्मा भाग्यशाली रहे। इस दौरान सभी सदस्यों को होली के रंग व बच्चों को उपहार दिया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रेस क्लब अध्यक्ष अजय राणा व संचालन क्लब महामंत्री विकास गुसाईं व वीके डोभाल ने संयुक्त रूप से की। इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष रश्मि खत्री, कनिष्ठ उपाध्यक्ष दरवान सिंह, संयुक्त मंत्री राजीव थपलियाल, मीना नेगी, कोषाध्यक्ष मनीष चन्द्र भट्ट, सम्प्रेक्षक मनोज जयाड़ा, कार्यकारिणी सदस्य दया शंकर पांडे, प्रवीन बहुगुणा, भगवती प्रसाद कुकरेती, बी एस तोपवाल, मो. फहीम तन्हा, मंगेश कुमार, रामअनुज, लक्ष्मी बिष्ट, विनोद पुण्डीर, पदेन सदस्य जितेन्द्र अंथवाल आदि मौजूद रहें। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सीएम ने खटीमा में अपनी माताजी को गुलाल लगाकर लिया आशीर्वाद
मुख्यमंत्रीपुष्कर सिंह धामी ने रविवार को अपने निजी आवास नगला तराई खटीमा पर होली पर्व के अवसर पर अपनी माता जी को गुलाल लगाकर उनका आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने आवास पर पहुंचे लोगो को भी गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं व बधाई दी। इस अवसर रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा, भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, गुंजन सुखीजा, अमित पांडे, जिलाधिकारी युगल किशोर पंत, एसएसपी मंजूनाथ टीसी, सीडीओ विशाल मिश्रा आदि उपस्थित थे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आप ने मनाया होली मिलन, गैस सिलेंडर के बढ़े दाम वापस लेने की मांग
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस और होली के अवसर पर आम आदमी पार्टी से जुड़ी महिलाओं ने केंद्र सरकार से लोकसभा विधानसभा में 33 फीसद आरक्षण की मांग के साथ ही रसोई गैस सिलेंडर के बढ़े हुए दामों में वापस लेने की मांग की। पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। साथ ही मिष्ठान वितरण किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी प्रदेश समन्वयक जो सिंह बिष्ट एवं आर, पी रतूड़ी जी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। उन्होंने महिलाओं को बधाई देते हुए कहा कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मोदी जी ने गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाकर महिलाओं को एक सौगात दी है। अच्छे दिनों का वादा करके पूरे देश को ठगने का काम केंद्र की सरकार कर रही है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कार्यक्रम का आयोजन प्रदेश प्रवक्ता कमलेश रमन प्रदेश और सुदेश सैनी ने किया। इस मौके पर उन्होंने महिलाओं की समस्या गिनाई। साथ ही बढ़ती महंगाई पर केंद्र सरकार को कोसा। कार्यक्रम में पुरुषों की लेमन रेस भी आयोजित की गई। इसमें सुधीर पंत प्रथम और सीपी सिंह को द्वितीय रहे। महिलाओं की म्यूजिकल चेयर में प्रथम संध्या चौटाला, द्वितीय सीमा देवी, तृतीय यामिनी सिंह रहीं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष उमा सिसोदिया, मोनिका जायसवाल, आयशा खान, सीमा पासवान, पूजा गर्ग, अशोक सेमवाल, विपिन खन्ना, कविता, गीता देवी, इकबाल राव, बसंती पटवाल, चंदेश्वर भट्ट, सुशील सैनी, ललिता कोहली, पायल, प्रतिमा, सुनीता, प्रज्ञा सहित अन्य महिलाएं उपस्थित रहीं। संचालन कमलेश रमन ने किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
वैश्य महासंघ ने किया भव्य आयोजन
शिवाजी धर्मशाला देहरादून में भारतीय वैश्य महासंघ उत्तराखंड देहरादून की ओर से होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया। सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रम का शुभारंभ भारतीय वैश्य महासंघ के प्रदेश संरक्षक एवं राज्यसभा सांसद नरेश बंसल एवं भारतीय वैश्य महासंघ उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय विनय गोयल ने भारतीय संस्कृति एवं परंपरा के अनुसार मां सरस्वती एवं महाराजा अग्रसेन जी के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्चन से किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अवसर पर बोलते हुए सांसद नरेश बंसल ने कहा कि जिस प्रकार फाल्गुन मास में वृक्ष पुराने पत्ते त्याग कर नए पत्ते धारण करते हैं। उसी प्रकार होली के दिन हम सब अपनी पुरानी बातों को त्याग कर दोस्ती का नया अध्याय शुरू करते हैं। होली का यह त्यौहार किसानों के लिए भी प्रसन्नता एवं खुशहाली का त्यौहार है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
भारतीय वैश्य महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष विनय गोयल ने कहा कि होली रंग एवं उमंग का, हर्ष एवं उल्लास का, गीत एवं संगीत, शांति एवं सोहार्द का, हास्य एवं व्यंग का तथा सभी गिले-शिकवे भूलकर गले मिलने का त्यौहार है। प्रदेश संयोजक राजेंद्र प्रसाद गोयल ने कहा कि यह महासंघ उत्तराखंड के सभी वैश्य बंधुओं को एकजुट कर उनकी ऊर्जा एवं सामर्थ्य को समाज एवं राष्ट्र के हित में लगाने का कार्य कर रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
महानगर अध्यक्ष विनोद गोयल ने बताया कि आने वाली 28 मई को वैश्य युवक एवं युवतियों का एक परिचय सम्मेलन का महा आयोजन देहरादून में किया जा रहा है। इस मौके पर सोनल वर्मा, वीना अग्रवाल, स्वीटी गोसाईं, सुनीता गुप्ता एवं अनीता गुप्ता ने अपने म्यूजिकल ग्रुप के साथ होली के गीत एवं नृत्यों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। श्रीकांत के संयोजन में हास परिहास का एक कवि सम्मेलन भी आयोजित किया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कार्यक्रम में महिला महानगर अध्यक्ष रमा गोयल, युवा प्रदेश संयोजक सचिन गुप्ता, जी एम एस मंडल अध्यक्ष संजय गुप्ता, महासचिव शिखर कुचछल, कोषाध्यक्ष अभिनव गोयल तथा संरक्षक पंकज जैन, पवन गुप्ता, डॉ मुकेश गोयल, मनोज गोयल, चारू गोयल वंदना अग्रवाल,वंदना गोयल,ममता गर्ग, अनुराधा गर्ग, जितेंद्र सिंघल, माणिक गोयल, अंकित अग्रवाल, पंकज कंसल,राजेंद्र प्रसाद आदि बड़ी संख्या में वैश्य परिवार के गणमान्य व्यक्ति एवं महिलाएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष विनय गोयल ने एवं संचालन संयुक्त रूप से महानगर महासचिव विवेक अग्रवाल एवं मीडिया प्रभारी संजय गर्ग ने किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कुर्मांचल सांस्कृतिक एवं कल्याण परिषद ने आयोजित किया होली मिलन
कूर्मांचल सांस्कृतिक एवं कल्याण परिषद धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र, देहरादून की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। सामुदायिक भवन, निकट मछली तालाब, टर्नर रोड़, क्लेमेन्टाउन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि धर्मपुर विधायक विनोद चमोलीने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। उन्होंनेकहा कि इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम समाज को जोड़ने का काम करते हैं। कार्यक्रम में आर जे काव्य विशिष्ठ अतिथि के रूप में आये थे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कार्यक्रम में वरिष्ठ संरक्षक जे.एस. मटेला जी ने कूर्मांचल सांस्कृतिक एवं कल्याण परिषद द्वारा समाज में विशेषकर कोरोना काल में किये गये कार्यों का विवरण दिया। उन्होंने होली त्यौहार को सभी जाति धर्मो का त्यौहार बताया। होली समारोह के आकर्षक रंगारंग कार्यक्रमों में सांस्कृतिक विभाग उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक गायक सौरभ मैठानी एवं उनकी टीम द्वारा प्रस्तुति एवं बच्चों द्वारा पहाड़ी वेशभूषा में दी गयी प्रस्तुतियाँ रहीं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
समारोह में पूर्व की भाति निर्धन मेधावी विद्यार्थियों, वृद्वजन एवं खेल प्रतिभा सम्मान भी दिया गया। इनमें मेधावी छात्र सम्मान अजय जोशी को 99 फीसद अंक लाने पर, निर्धन मेधावी महिला सम्मान कमला मेहरा को, वृद्वजन सम्मान 94 वर्षीय जे एस मटेला को, खेल प्रतिभा सम्मान समृद्ध चंद, वरुण और अग्रिमा मनराल को दिया गया। मंच का संचालन डॉ अनिल कुमार मिश्रा एवं उमा पाटनी ने संयुक्त रूप से किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस होली मिलन समारोह में डी. के. पाण्डे, आनन्द सिंह विष्ट, सुष्मिता मनराल, धर्मानन्द जोशी, पुष्पा अधिकारी, डॉ. एच वी पंत, एच.एस. बोहरा, सरोज पोखरियाल, के. एन. लोहानी, गोविंद बल्लभ पांडे, अनिल शाह, दीपा जोशी, हेमा परिहार, कमलेश करगेती, प्रभा विष्ट, मुमिजा शर्मा, गम्भीर सिंह रावत, ताराचन्द्र एवं चन्द्रा कठायत आदि उपस्थित रहें।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।