पेन इंडिया स्कूल में होली उत्सव की धूम, बच्चों ने आपस में रंग गुलाल लगा होली खेली, डीजे पर खूब डांस किया
देहरादून के डोईवाला क्षेत्र में पेन इंडिया स्कूल भानियवाला में संचालित सीएससी बाल विद्यालय होली की धूम रही। नन्हे बच्चों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकार होली उत्सव मनाया। होली मिलन समारोह में मौजूद बच्चों ने आपस में रंग गुलाल लगा होली खेली। शिक्षिकाओं ने सभी बच्चों का स्वागत अबीर का टीका लगाकर किया। बच्चों ने होली के गानों पर डांस कर खूब रंग जमाया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस मौकेपर होली के गाने गाए गए। बच्चों को हाथों में रंग लगाकर पाम पेंटिंग करवाई गई और होली संबंधित बहुत सारे गेम्स करवाए गए। स्कूल को रंग बिरंगे होली थीम से सजाया गया। इस दौरान स्कूल के संरक्षक डॉ. प्रकाश केशवया ने होली हमें देश की सभ्यता और संस्कृति का भी संदेश देता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि यह त्योहार एकता का संदेश देता है। संचालक अनूप रावत व संतोष बुड़ाकोटी ने कहा कि सभी शिक्षक शिक्षिकाओं, बच्चों और उनके अभिभावकों को भी होली की बधाई दी। इस दौरान स्कूल की शिक्षिकाएं ऋतु शर्मा, दीपालिका नेगी, दीपाली तोपवाल, निर्मला गुसाईं व सहायिका रेखा आदि मौजूद रहे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।