दस दिन में नवीं बार पड़ी मार, फिर बढ़े पेट्रोल और डीजल के दाम, दून में पेट्रोल हुआ सौ के पार, अब खा माछा
देशभर में महंगाई के रूप में ईंधन के दामों में वृद्धि लगातार जारी है। गुरुवार यानी 31 मार्च, 2022 को पिछले 10 दिनों में लगातार नौवीं बार पेट्रोल-डीजल महंगा हो गया है। ऐसे में अमूमन हर शहर में अब पेट्रोल सौ रुपये के पार पहुंच गया है।
बढ़ती महंगाई पर एक गढ़वाली गीत सटीक बैठ रहा है। गीत के बोल हैं- तेरो मछोई गाड बौगीगे ले खाले अब खा माछा (तेरा मछवारा नदी में बह गया है, ले अब मच्छी खा ले)। जिस तरह से ईंधन के रूप में महंगाई बढ़ रही है और आमजन में इसे लेकर आमजन में कोई प्रतिक्रिया नहीं है। महंगाई के सपोर्टर इसे लेकर भी तर्क दे रहे हैं। ऐसे में आमजन को तो अब बेफिक्र हो जाना चाहिए। वहीं, सवाल ये भी उठता है कि जब पांच राज्यों में चुनाव था, तो तब पेट्रोल और डीजल के दाम क्यों नहीं बढ़ाए गए। तब अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड आयल के दाम आसमान छू रहे थे। यहां ये भी बताना जरूरी है कि महंगाई का मूल कारण ईंधन के दाम पर भी निर्भर रहता है। क्योंकि यदि यातायात, माल की ढुलाई महंगी होगी तो आवश्यक वस्तुओं के दाम बढ़ने भी लाजमी हैं। ऐसे में लगातार पेट्रो पदार्थों की बढ़ोत्तरी हर वस्तु के दामों में असर डाल रही है।देशभर में महंगाई के रूप में ईंधन के दामों में वृद्धि लगातार जारी है। गुरुवार यानी 31 मार्च, 2022 को पिछले 10 दिनों में लगातार नौवीं बार पेट्रोल-डीजल महंगा हो गया है। ऐसे में अमूमन हर शहर में अब पेट्रोल सौ रुपये के पार पहुंच गया है। तेल विपणन कंपनियों ने आज पेट्रोल और डीजल दोनों में 80-80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। इससे पहले रसोई गैस, सीएनजी और पीएनजी के दाम भी बढ़ाए जा चुके हैं। ऐसे में दैनिक उपयोग की वस्तुओं के दाम भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं। कारण ये है कि ईंधन महंगा होने के चलते किराया और माल भाड़ा भी महंगा हो रहा है।
आज की बढ़ोतरी के बाद इन 10 में तेल में हुई कुल बढ़ोतरी बढ़कर 6.40 रुपये प्रति लीटर हो चुकी है। आज की वृद्धि के बाद दिल्ली में आज पेट्रोल का रेट 101.81 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वहीं, डीजल 93 रुपये के पार जाते हुए 93.07 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। वहीं मुंबई में आज तेल में 84 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। चेन्नई में आज पेट्रोल-डीजल में 76 पैसों की तेजी आई है। कोलकाता में पेट्रोल ने 83 पैसे और डीजल ने 80 पैसों की वृद्धि देखी है।
प्रमुख शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम
दिल्ली में पेट्रोल 101.81 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.07 रुपये, कोलकाता में पेट्रोल 111.35 रुपये प्रति लीटर और डीजल 96.22 रुपये, मुंबई में पेट्रोल 116.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 100.94 रुपये प्रति लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 107.45 रुपये प्रति लीटर और डीजल 97.52 रुपये प्रति लीटर, देहरादून में पेट्रोल 100 .19 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.71 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
ऐसे चेक करें अपने शहर में तेल के दाम
देश में अंतरराष्ट्रीय कच्चा तेल बाजार के दामों के मुताबिक हर रोज ईंधन तेल के घरेलू दाम संशोधित किए जाते हैं। ये नए दाम हर रोज सुबह 6 बजे लागू हो जाते हैं।आप घर बैठे ईंधन की कीमत का पता कर सकते हैं। तेल की कीमत पता करने के लिए आपको इंडियन ऑयल मैसेज सेवा के तहत मोबाइल नंबर 9224992249 पर SMS भेजना होगा। इसके लिए आपको मैसेज में लिखना होगा- RSP<स्पेस>पेट्रोल पंप डीलर का कोड। अपने इलाके का RSP कोड जानने के लिए आप इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जाकर के भी चेक कर सकते हैं। इसके बाद मैसेज के जरिये आपको ईंधन के ताजे भाव का अलर्ट मिल जाएगा।




