एम्स में हिंदी सप्ताह का समापन, प्रतियोगिताओं के विजेताओं को किया सम्मानित, रोजगार मेले में 213 को सौंपे नियुक्ति पत्र

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में आयोजित हिंदी सप्ताह संपन्न हो गया। सप्ताह के समापन अवसर पर स्वरचित काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सप्ताह के तहत हिंदी भाषा को बढ़ावा देने के लिए आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के अव्वल प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र भेंटकर सम्मानित भी किया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
एम्स संस्थान में 18 से 25 सितंबर तक हिंदी सप्ताह का आयोजन किया गया। समापन समारोह का संस्थानकी निदेशक प्रोफेसर डॉ. मीनू सिंह, संकायाध्यक्ष (शैक्षणिक) प्रोफेसर डॉ. जया चतुर्वेदी, अधीक्षण अभियंता ले. कर्नल राजेश जुयाल, राजभाषा अधिकारी संदीप कुमार सिंह, प्रशासनिक अधिकारी गौरव बड़ोला, प्रो. ब्रिजेंद्र सिंह, डॉ. रश्मि मल्होत्रा, पीआरओ हरीश मोहन थपलियाल व नर्सिंग फैकल्टी रूपिंदर देओल ने संयुक्तरूप से दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अवसर पर कार्यकारी निदेशक प्रो. मीनू सिंह ने संस्थान में कार्यरत सभी कार्मिकों व विद्यार्थियों से प्रशासनिक कार्य में अधिक से अधिक राजभाषा हिन्दी में करने का आवाह्न किया। उन्होंने कहा कि हिन्दी में कार्य करना आसान है, इसके लिए महज पहल करने की आवश्यकता होती है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

इस अवसर पर हिन्दी सप्ताह के दौरान विभिन्न कार्य दिवस पर आयोजित की गई सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर मीनू सिंह व संकायाध्यक्ष (शैक्षणिक) प्रो. जया चतुर्वेदी द्वारा प्रमाणपत्र भेंटकर सम्मानित किया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
प्रतियोगिताओं में ये रहे अव्वल
हिंदी सप्ताह के अंतर्गत एम्स ऋषिकेश में आयोजित निबंध प्रतियोगिता में नमन मिश्रा, टिप्पण प्रतियोगिता में दिगंबर प्रसाद, टंकण प्रतियोगिता में अखिलेश्वर यादव, अंग्रेजी से हिंदी अनुवाद में अरविंद कुमार चौहान, वाद विवाद प्रतियोगिता में नमन मिश्रा व स्वरचित काव्यपाठ प्रतियोगिता में अनुराग शुक्ला अव्वल रहे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
रोजगार मेले में 213 को सौंपे गए नियुक्ति पत्र
केंद्र सरकार की ओर से मंगलवार को देहरादून में आयोजित रोजगार मेले में एम्स ऋषिकेश के विभिन्न पदों हेतु 213 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए। इनमें नर्सिंग ऑफिसर, सीनियर मेडिकल ऑफिसर आयुष, मेडिकल ऑफिसर आयुष, सीनियर व जूनियर रेजिडेंट्स डॉक्टर्स के पद शामिल हैं। इस दौरान कई अन्य विभागों ने भी कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार की ओर से युवाओं को स्थायी रोजगार देने के उद्देश्य से देशभर में मंगलवार को नवें रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मंगलवार को उत्तराखंड के लिए राजधानी देहरादून में भारतीय डाक सेवा विभाग की ओर से सर्वे ऑफ इंडिया के ऑडिटोरियम में इस रोजगार मेले का आयोजन किया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कार्यक्रम के दौरान मिनिस्ट्री ऑफ हैवी इंडस्ट्री राज्य मंत्री किशन पाल गुर्जर ने एम्स संस्थान की सेवाओं के लिए मौके पर सभी चयनित अभ्यर्थिंयों को नियुक्ति पत्र सौंपे। उन्होंने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स ऋषिकेश में स्थायी नौकरी पाने वाले सभी अभ्यर्थियों को बधाई दी और कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार देश के बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए दृढ़ संकल्प के साथ कार्य कर रही है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इससे पूर्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से रोजगार मेले का शुभारंभ किया और मेले में शामिल होने वाले देशभर के युवाओं को संबोधित किया। कार्यक्रम के दौरान सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी, खजान दास आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का आयोजन भारतीय डाक सेवा विभाग (जीपीओ देहरादून) की ओर से किया गया। इस अवसर पर जीपीओ के निदेशक अनुसूया प्रसाद चमोली, प्रशासनिक अधिकारी एम्स गौरव बडोला, एएओ संदीप शर्मा, जेपी भट्ट आदि अधिकारी मौजूद रहे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
गौरतलब है कि केन्द्र सरकार की ओर से रोजगार मेले की शुरुआत बीते साल अक्टूबर 2022 में की गई थी। रोजगार मेले के माध्यम से अब तक लगभग 9 लाख से अधिक लोगों को स्थायी रोजगार दिया जा चुका है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।