ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में हिंदी भाषा सम्मेलन, हिंदी भारतीय संस्कृति और सभ्यता की आत्मा: डा. सुधा रानी पांडे
संस्कृत विश्वविद्यालय की पूर्व कुलपति डा. सुधा रानी पांडे ने कहा कि हिंदी केवल संवाद का माध्यम नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति और सभ्यता की आत्मा है। हिंदी को अपनाना ही अपने अस्तित्व, अपनी संस्कृति और अपनी पहचान को सुरक्षित रखना है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
वह आज ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में हिंदी भाषा सम्मेलन को संबोधित कर रही थी। डा. सुधा रानी ने कहा कि आज के वैश्विक दौर में अंग्रेजी और अन्य विदेशी भाषाओं का ज्ञान आवश्यक है लेकिन मातृभाषा से दूरी बनाना मानो अपने ही अस्तित्व से दूर जाना है, जो अपनी भाषा को भूलता है, वह अपनी पहचान खो देता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अवसर पर इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोलियम के राज्यभाषा विभाग प्रमुख डा. सोमेश्वर पांडे ने कहा कि हिंदी आज विश्व मंच पर भारतीयता की आवाज बनकर उभर रही है। आज तकनीकी और डिजिटल युग में हिंदी का दायरा और भी व्यापक हो गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कार्यक्रम का आयोजन ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के काव्यांजलि क्लब ने किया। कार्यक्रम का संचालन काव्यांजलि क्लब के अध्यक्ष सक्षम पंत ने किया। इस अवसर पर डा. सुमन नैथानी, डा. ए. एस. शुक्ला के साथ अन्य शिक्षा-शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।



