ग्राफिक एरा में शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल हिमप्रवाह 2.0, ईकोस् ऑफ दा माउंटेन को बेस्ट फिल्म का खिताब

देहरादून स्थित ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के फिल्म फेस्टिवल में देशभर के युवाओं की फिल्मों ने धूम मचाई। इसमे शार्ट फिल्म ‘ईकोस् ऑफ दा माउंटेन’ ने बाजी मारी। दो दिवसीय शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल में देश के कोने-कोने से आई 50 से अधिक शॉर्ट फिल्म और डॉक्युमेंट्री प्रदर्शित की गई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
फेस्टिवल में मसान, नियति, विक्रम और बेताल, ईकोस् ऑफ दा माउंटेन, आनंदी, मोक्ष और सत्य विरूपण जैसी फिल्में शामिल रहीं। इन फिल्मों में मिथकों और लोक कथाओं, विज्ञान और समाज, जलवायु परिवर्तन और विकास, भारत की सांस्कृतिक धरोहर जैसे विविध विषयों को बड़ी खूबसूरती से दर्शाया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
हिमप्रवाह 2.0 के नाम से आयोजित इस फिल्म फेस्टिवल का सबसे बड़ा आकर्षक पहलू ओपन एयर सिनेमा का अनुभव रहा जहां तारों के नीचे दर्शकों ने बड़ी स्क्रीन पर सिनेमा के जादू आनंद लिया। हिमप्रवाह 2.0 के समापन समारोह में सबसे शानदार फिल्म और डाक्यूमेंटरी को अपने अंदाज और कहानी के लिये विशेष पुरूस्कार से नवाजा़ गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बेस्ट डाक्यूमेंटरी के लिये ‘प्रलय’ को चुना गया। बेस्ट एक्टर फिमेल का खिताब खुशी रौतेला ने फिल्म ‘शक्ति’ के लिए, साथ ही बेस्ट एक्टर मेल का खिताब ओम नूनवाल ने फिल्म ‘स्तम्भ’ के लिए जीता। वहीं यू. वी. खियाल ने बेस्ट डायरेक्टर और बेस्ट ओरिजनल म्यूजिक स्कोर का खिताब प्राप्त किया। तकनीकी क्षेत्र में उत्कृष्टता को देखते हुए बेस्ट सिनेमैटोग्राफर ‘अम्मी’ को और बेस्ट एडीटर के लिए ‘दा अदर साईड ऑफ लेक’ को सम्मानित किया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
हिमप्रवाह 2.0 का आयोजन ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के मीडिया एंड मास कम्यूनिकेशन डिपार्टमेंट ने किया। फिल्म फेस्टिवल में फिल्म निर्माता अरुण कुमार बेस, शाश्वती तालुकदार, संतोष रावत, निर्देशक और अभिनेता के. राम नेगी, अभिनेता और गीतकार मनु ऋषि चड्ढा, डिपार्टमेंट की हेड डा. ताहा सिद्दीकी, डा. हिमानी बिंजोला, डा. आकृति ढोंडियाल बडोला, गिरजा शंकर सेमवाल, विपुल तिवारी, संदीप भट्ट समेत अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं भी फिल्मों का आनंद लेते नजर आए।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो। यदि आप अपनी पसंद की खबर शेयर करोगे तो ज्यादा लोगों तक पहुंचेगी। बस इतना ख्याल रखिए।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।