डायबिटीज के निराकरण को हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में मंथन
विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर देहरादून में हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज़ (हिम्स) जौलीग्रांट में डायबिटिज के निराकरण को विशेषज्ञों ने मंथन किया। कार्यक्रम का उद्देश्य मधुमेह प्रबंधन में ग्लाइसेमिक कंट्रोल से आगे बढ़कर समग्र स्वास्थ्य दृष्टिकोण को बढ़ावा देना था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
हिम्स जौलीग्रांट के शरीर क्रिया विज्ञान विभाग की ओर से राष्ट्रीय स्तर की सीएमई का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं गुरु वंदना से हुई। सीएमई को संबोधित करते हुए डॉ. रेनू धस्माना ने कहा कि मधुमेह केवल एक चिकित्सा चुनौती नहीं, बल्कि जीवनशैली से जुड़ी एक व्यापक समस्या है, जिसके लिए बहु-विषयी एवं समग्र दृष्टिकोण आवश्यक है। उन्होंने योग, संतुलित आहार और नियमित व्यायाम जैसे उपायों को दैनिक जीवन में शामिल करने पर बल दिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
एसोसिएशन ऑफ फिज़ियोलॉजिस्ट्स ऑफ इंडिया (ASSOPI) के महासचिव प्रो. (डॉ.) जीके पाल ने बताया कि मानसिक स्वास्थ्य, तनाव प्रबंधन और जीवनशैली सुधार मधुमेह नियंत्रण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। विभागाध्यक्ष डॉ. आभा श्रीवास्तव ने अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि सीएमई में देशभर से आए 350 से अधिक प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। इनमें मेडिकल शिक्षकों, विशेषज्ञ चिकित्सकों और पीजी छात्रों की सक्रिय भागीदारी रही। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
डॉ. बृजेश पुरवार, डॉ. अनुपमा नौटियाल, डॉ. रामकुमार एस, डॉ. देबरशी नंदी ने सीएमई को सफल बनाने में योगदान दिया। कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन डॉ. ज्योति द्विवेदी ने किया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. रेनू धस्माना, उप प्राचार्य डॉ. अनुराधा कुसुम, और फार्माकोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. तरूणा शर्मा उपस्थित रहीं।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो। यदि आप अपनी पसंद की खबर शेयर करोगे तो ज्यादा लोगों तक पहुंचेगी। बस इतना ख्याल रखिए।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।




