हिमालयन हॉस्पिटल जॉलीग्रांट ने गौहरीमाफी रायवाला में लगाया निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर, फ्री दवाइ भी की वितरित

हिमालयन इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एचआईएमएस) के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग की ओर से विभागाध्यक्ष डॉ. जयंती सेमवाल की अगुवाई में ग्रामीण स्वास्थ्य प्रशिक्षण केंद्र गौहरीमाफी रायवाला में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। शिविर में क्षेत्र के करीब 150 से ज्यादा लोगों की रक्त व पेशाब से संबंधित जांचें की गई। शिविर में करीब 5 वर्ष से 60 वर्ष के लोग मौजूद रहे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ग्राम प्रधान गौहरी माफी रोहित नौटियाल ने स्वास्थ्य शिविर के आयोजन के लिए हॉस्पिटल की टीम का आभार जताया। डॉ. आभास गुप्ता (बाल रोग), डॉ. शेखर कुशवाहा (फिजिशियन), डॉ. ओम कुमार (सर्जन), डॉ. ऋषभ (ईएनटी विशेषज्ञ), डॉ. प्रियंका (नेत्र विशेषज्ञ) ने रोगियों को स्वास्थ्य परामर्श दिया। शिविर के संचालन में डॉ. शैली व्यास, डॉ. अभय श्रीवास्तव, डॉ. सुरभि मिश्रा, डॉ. दीपशिखा चौधरी, रीता भट्ट, आराधना, हरिओम, प्रदीप सकलानी, मस्तराम आदि ने सहयोग दिया।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।