कोरोना की तीसरी लहर में सर्वाधिक मौत दर्ज, उत्तराखंड में फिर बढ़ा मौत का आंकड़ा

पिछले सात दिन के आंकड़े
देश में सोमवार 31 को कोरोना के 209918 नए केस और 959 लोगों की मौत, रविवार 30 जनवरी को कोरोना के 234281 नए केस और 893 लोगों की मौत, शनिवार 29 जनवरी को 235532 नए कोविड-19 के केस और 871 की मौत, शुक्रवार 28 जनवरी को 251209 नए कोविड-19 केस और 627 मरीजों की मौत, गुरुवार 27 जनवरी को कोरोना के 286384 नए केस और 573 लोगों की मौत, बुधवार 26 को कोरोना के 285914 नए केस और 665 लोगों की मौत, मंगलवार 25 जनवरी को कोरोना के 255874 नए केस और 614 लोगों की कोरोना से मौत हुई थी।
उत्तराखंड में नए संक्रमित हुए कम
उत्तराखंड में कोरोना के नए संक्रमित कम हुए, वहीं, मौत का आंकड़ा चिंता जता रहा है। सोमवार 31 जनवरी की शाम को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 1200 नए संक्रमित मिले। इस अवधि में 10 लोगों की कोरोना से मौत हुई। एक दिन पहले रविवार 30 जनवरी को कोरोना के 2184 नए संक्रमित मिले थे और पांच लोगों की मौत हुई थी। उत्तराखंड में रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू है। उत्तराखंड में यदि टीकाकरण की बात की जाए तो सोमवार को 1870 केंद्रों में 135384 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए।
उत्तराखंड में कोरोना की पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें-
2022.01.30 Health Bulletin
कोरोना से अब तक 7546 मौत
उत्तराखंड में एक जनवरी 2022 से लेकर अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 76301 हो गई है। इनमें से 44391 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 2499 लोग स्वस्थ हुए। एक्टिव मरीजों की संख्या 29498 है। कोरोना की पहली लहर से लेकर अब तक प्रदेश में कुल 7546 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। वहीं, एक जनवरी 2022 से अब तक 128 लोगों की कोरोना से जान जा चुकी है। इस अवधि में मौत की दर 0.17 फीसद है। इस अवधि में रिकवरी दर 58.18 फीसद है। सात मई 2021 को सर्वाधिक 9642 नए कोरोना संक्रमित मिले थे। 15 मई 2021 को सर्वाधिक 197 मौत दर्ज की गई। तीसरी लहर में 27 जनवरी को सर्वाधिक 13 लोगों की मौत दर्ज की गई।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।