चकराता सहित ऊंची चोटियां बर्फ से लकदक, इन दिन मसूरी में होगी बर्फबारी, जानिए उत्तराखंड का मौसम, हिमाचल में चार मौत

उत्तराखंड में पिछले दो दिन हुई बर्फबारी और कहीं कहीं बारिश के चलते चार धाम सहित ऊंची चोटियां बर्फ से लकदक होने लगी हैं। पिछले दो दिन ऊंची चोटियों पर ऐसी बर्फबारी हुई कि त्यूणी-चकराता-मसूरी राष्ट्रीय राजमार्ग पर करीब तीस किलोमीटर दायरे में यातायात पूरी तरह ठप हो गया। धारनाधार से कोटी कनासर तक मार्ग पर बर्फ की मोटी चादर चढ़ी रही। क्रिसमस से पहले दो दिन लगातार औली में जमकर बर्फबारी हो गई। इससे औली में पर्यटकों की संख्या में तेजी से इजाफा हो गया। केदारनाथ धाम में एक फीट से अधिक बर्फ जमा हो चुकी है। पिथौरागढ़ में भी उच्च हिमालयी घाटियों में हिमपात हुआ। जो मंगलवार सुबह तक जारी रहा। इस दौरान व्यास घाटी के प्रमुख गांव गुंजी, नाबी, कुटी, रौंगकोंग, गर्ब्यांग, नपलच्यु, बूंदी के अलावा दारमा के सभी गांव बर्फ से ढक चुके हैं। एक बार फिर से उत्तराखंड के मौसम में परिवर्तन की संभावना है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उत्तराखंड का मौसम
बुधवार 25 दिसंबर क्रिसमस की सुबह से ही देहरादून सहित राज्य के अधिकांश इलाकों में मौसम साफ है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, 26 दिसंबर तक राज्यभर में मौसम शुष्क रहेगा। ऐसे में बारिश और बर्फबारी की उम्मीद नहीं है। 27 दिसंबर को प्रदेशभर के जिलों में कुछ जगह, 28 दिसंबर को प्रदेशभर के जिलों में कुछ जगह हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। 29 दिसंबर को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। 30 और 31 दिसंबर को राज्यभर में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मसूरी में इस दिन हिमपात की संभावना
यदि मसूरी की बात करें तो 23 दिसंबर को देहरादून जनपद के चकराता और मसूरी में भी सीजन का दूसरा हिमपात हुआ। हालांकि, मसूरी में हल्की बर्फ गिरी और ज्यादा देर तक नहीं टिक सकी। 24 दिसंबर को चकराता में तो बर्फ गिरी, लेकिन मसूरी सूखी रह गई। मसूरी की ऊंचाई 2,005 मीटर के करीब है। वहीं इसके आसपास के ऊंचाई वाली चोटियां में लालटिब्बा की ऊंचाई 2183 मीटर है। धनोल्टी की ऊंचाई 2286 मीटर है। चकराता की ऊंचाई 2,118 मीटर है। अब मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि 27 दिसंबर को राज्य में 2700 मीटर या उससे अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में, 28 और 29 दिसंबर को राज्य के 2000 मीटर या उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्र में बर्फबारी संभव है। ऐसे में मसूरी, चकराता या अन्य स्थानों पर बर्फबारी का आनंद उठाने की चाहत रखने वाले 28 और 29 दिसंबर को इन स्थानों का रुख कर सकते हैं। चकराता में चौथी और मसूरी में अब तीसरी बार की बर्फबारी हो सकती है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
दो दिन का है येलो अलर्ट
उधमसिंह नगर और हरिद्वार जिले को छोड़कर प्रदेश के अन्य जिलों के लिए 25 और 26 दिसंबर को कहीं कहीं पाला पड़ने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। राज्य सरकार को सलाह दी गई है कि सड़कों की सफाई करे। लोगों को मोटे कपड़े की एक परत के बजाय ढीली फिटिंग, हल्के वजन और गर्म ऊनी कपड़ों की कई परतें पहनें। पौधों को ठंड के नुकसान से बचाने के लिए लगातार हल्की सतह की सिंचाई करें। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
देहरादून में सर्दी
आज बुधवार 25 दिसंबर की दोपहर करीब 12 बजे देहरादून का तापमान 19 डिग्री सेल्सियस के करीब था। इसके अधिकतम 21 डिग्री और न्यूनतम सात डिग्री रहने की संभावना है। 26 दिसंबर से लेकर एक जनवरी तक अधिकतम तापमान क्रमशः 22, 19, 15, 19, 20 19, 19 डिग्री रह सकता है। इसी तरह न्यूनतम तापमान सात, आठ, सात, आठ, आठ, आठ, 11 डिग्री रहने की संभावना है। 27 और 28 दिसंबर को देहरादून में बारिश की संभावना है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
हिमाचल में बर्फबारी से चार की मौत
हिमाचल प्रदेश के शिमला सहित कई जगहों पर बर्फबारी का क्रम लगातार जारी है। बर्फबारी होने से तापमान जमाव बिंदु से काफी नीचे चला गया है। वहीं क्रिसमस की छुट्टियों के लिए स्थानों पर आने वाले पर्यटकों में खुशी है और वाहनों के लिए संकट भी। बर्फबारी के कारण हिमाचल में 226 सड़कें बंद हो गई हैं। वहीं, वाहन फिसलने की घटनाओं के कारण चार लोगों की मौत हो गई है। हिमपात देखने की चाह में दिल्ली से मनाली आ रहे पर्यटक की कार हादसे में मौत हो गई। सोमवार को इनकी कार हनोगी पुल से नाले में जा गिरी थी।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।