उत्तराखंड में ऊंची चोटियों ने ओढ़ी बर्फ की चादर, दो दिन मौसम रहेगा साफ, पहली मार्च से फिर होगी बारिश
उत्तराखंड में पिछले दिनों हुई बारिश और ऊंची चोटियों में बर्फबारी से प्रदेश में कड़ाके की सर्दी दोबारा से लौट आई है। शनिवार की देर रात तक ऊंची चोटियों में हिमपात होता रहा, वहीं मैदानी क्षेत्र में भी जमकर बारिश हुई।
उत्तराखंड में पिछले दिनों हुई बारिश और ऊंची चोटियों में बर्फबारी से प्रदेश में कड़ाके की सर्दी दोबारा से लौट आई है। शनिवार की देर रात तक ऊंची चोटियों में हिमपात होता रहा, वहीं मैदानी क्षेत्र में भी जमकर बारिश हुई। चारों धामों के साथ ही कुमाऊं के पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा जिलों में भी ऊंचाई वाले इलाके बर्फ से लकदक हैं। मसूरी के आसपास की पहाडिय़ों ने बर्फ की चादर ओढ़ ली हैं। वहीं, नैनीताल में भी हिमकण बरसे। बर्फबारी के चलते प्रदेश में 100 से अधिक गांव प्रभावित हैं। उत्तरकाशी में भारी बर्फबारी से गंगोत्री धाम से 30 किमी दूर सुक्की टाप पर हाईवे बंद हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार अब दो दिन मौसम साफ रहने की संभावना है। इसके बाद पहली मार्च से फिर मौसम में बदलाव आएगा।यहां हुआ जमकर हिमपात
बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री सहित कई चोटियों में जमकर हिमपात हुआ। केदारनाथ धाम में सात फीट बर्फ की चादर बिछ चुकी है। इसके अलावा आसपास तुंगनाथ, पंवालीकांठा, चोपता, कार्तिक स्वामी समेत ऊंची पहाड़ियां भी बर्फ से सफेद हो चुकी हैं। मसूरी के पास नागटिब्बा और सुरकंडा की पहाड़ियों में भी अच्छा खासा हिमपात हुआ। उत्तरकाशी जिले में दो दर्जन से अधिक गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से कट गया है। कुमाऊं में स्थिति गढ़वाल मंडल जैसी रही। पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी में सीजन का बारहवां हिमपात हुआ है। कैलास मानसरोवर यात्रा मार्ग और धारचूला की चौदास घाटी बर्फ से लकदक है। थल-मुनस्यारी मार्ग में कालामुनि से पातलथौड़ तक हिमपात हुआ।
उत्तराखंड में दो दिन साफ रहेगा मौसम
उत्तराखंड में रविवार की सुबह से ही देहरादून सहित अन्य इलाकों में धूप खिल गई। इससे सर्दी से कुछ राहत मिली है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक, राज्य के जिलों में आज और कल 28 फरवरी को मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। देर रात से सुबह तक सर्दी रहेगी। हालांकि दिन में धूप के चलते सर्दी का अहसास कम होगा।
पहली मार्च से फिर शुरू होगा बारिश का दौर
एक मार्च से एक बार फिर मौसम में बदलाव होने वाला है। इस दिन उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ जिले में कहीं कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश गर्जन के साथ बारिश की संभावना है। ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है। इसी तरह का मौसम तीन मार्च तक रहेगा। शेष जिलों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।





