उत्तराखंड में झमाझम बारिश, पहाड़ों में बर्फबारी, मसूरी के आसपास बारिश बहा रही बर्फ, जानिए मौसम का हाल
जैसा मौसम विभाग का पूर्वानुमान रहा, ठीक उसी तरह से शुक्रवार की देर रात से उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। सात जनवरी की रात से ही उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ आ गया और इसने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया।
जैसा मौसम विभाग का पूर्वानुमान रहा, ठीक उसी तरह से शुक्रवार की देर रात से उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। सात जनवरी की रात से ही उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ आ गया और इसने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया। शनिवार सुबह से ही देहरादून सहित प्रदेश भर के ज्यादातर इलाकों में बारिश हल्की से मध्यम हो रही है। मसूरी के आसपास की पहाड़ियों में भी बर्फबारी का दौर तो शुरू हो गया, लेकिन तेज बारिश के चलते बर्फ टिक नहीं पा रही है। धनोल्टी और लाल टिब्बा में बारिश के साथ हल्की फुहारें पड़ रही हैं, जो जमीन पर गिरने के साथ ही बारिश के साथ बह रही है। वहीं, सुरकुंडा और नागटिब्बा की पहाड़ियों में अच्छी बर्फबारी की सूचना है। मौसम विभाग ने आज के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। विभाग के मुताबिक, मैदानी क्षेत्र और आसपास के इलाकों में ओलावृष्टि, बिजली चमकने की भी संभावना है। पहाड़ों में अच्छी बर्फबारी देखने को मिल सकती है। कल नौ जनवरी से बारिश की एक्टिविटी कम होने लगेगी। 11 जनवरी के बाद मौसम साफ हो जाएगा। इसके बाद तापमान सामान्य के आसपास रहेगा।शनिवार की सुबह से ही बादल गरज रहे हैं और झमाझम बारिश से सर्दी का कुछ ज्यादा अहसास हो रहा है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक, अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, एवं बागेश्वर जिले में 3000 हजार मीटर या इससे अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना है। हरिद्वार, देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, उधमसिंह नगर जिले में कहीं कहीं गर्जन के साथ ही बिजली चमकने की संभावना है। साथ ही ओलावृष्टि भी हो सकती है। नौ जनवरी से लेकर 11 जनवरी तक गढ़वाल और कुमाऊं के जिलों में बहुत हल्की से हल्की बारिश के साथ ही 2500 मीटर या उससे अधिक ऊंचाई तक बर्फबारी की संभावना है।





