तमिलनाडु में भारी बारिश, चार जिलों में स्कूल और बैंक बंद, उत्तर भारत में हाड़ कंपाने वाली सर्दी

इन दिनों उत्तराखंड के पहाड़ों से लेकर उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। हालांकि, उत्तराखंड में मौसम शुष्क है और दिन में धूप खिलने से अधिकतम तापमान में राहत है। शाम से रात को तापमान गिर रहा है। साथ ही पर्वतीय जिलों में पाला गिर रहा है। मैदानी इलाकों में सुबह कोहरा तंग कर रहा है। यदि तमिलनाडु की बात की जाए तो वहां कई जिलों में भारी बारिश हो रही है। तमिलनाडु सरकार ने भारी बारिश के कारण सोमवार को तिरुनेलवेली, थूथुकुडी, कन्याकुमारी और तेनकासी जिलों में सभी स्कूलों, कॉलेजों, निजी संस्थानों, बैंकों और वित्तीय संस्थानों में छुट्टी की घोषणा की है। थूथुकुडी में बारिश के चलते कई जगहों पर जलभराव की समस्या खड़ी हो गई है। वहीं, कोविलपट्टी क्षेत्र में 40 झीलें अपनी पूरी क्षमता तक पहुंच गई हैं। राज्य में बाढ़ के हालात बने हुए हैं। भारी बारिश के चलते कई ट्रेन रद्द कर दी गई हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
तमिलनाडु में आज भारी बारिश के आसार
आईएमडी के अनुसार, 18 दिसंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी, तिरुनेलवेली, थूथुकुडी, रामनाथपुरम, पुदुकोट्टई और तंजावुर जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं, 19 दिसंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी, तिरुनेलवेली, थूथुकुडी और रामनाथपुरम जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक, 19 दिसंबर को तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में एक या दो स्थानों पर आंधी और बिजली गिरने की संभावना है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
चक्रवाती हवाओं की भी चेतावनी
तमिलनाडु में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। तिरुनेलवेली जिले में बाढ़ प्रभावित लोगों को थाचनल्लूर राहत शिविर में लाया गया है और जिला प्रशासन ने उन्हें आवश्यक जरूरतें और भोजन उपलब्ध कराया है। इसके अलावा, तूतीकोरिन और तेनकासी जिलों में भी भारी बारिश हो रही है, जिससे सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मौसम विभाग ने तमिलनाडु के पूर्वी तटीय इलाकों और मन्नार की खाड़ी पर चक्रवाती हवाओं की भी चेतावनी दी है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उठाए जा रहे हैं एहतियाती कदम
थूथुकुडी जिले के कोविलपट्टी, एट्टायपुरम, विलाथिकुलम, कलुगुमलाई, कायथर, कदम्बुर, वेम्बार, सुरंगुडी और अन्य इलाकों में रविवार सुबह से लगातार बारिश हो रही है। इसके अलावा कूसलीपट्टी और इनाम मनियाची इलाकों में बारिश का पानी नदी से बाहर निकलने लगा तो पानी को रोकने के लिए रेत से भरी बोरियां और जेसीबी मशीनों का इस्तेमाल किया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
तमिलनाडु सरकार ने लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एहतियाती कदम उठाए हैं। तमिलनाडु के राजस्व और आपदा प्रबंधन मंत्री, केकेएसएसआर रामचंद्रन ने कहा कि सरकार द्वारा विभिन्न एहतियाती कदम उठाए गए हैं; विशेष रूप से, उपरोक्त जिलों के लिए मंत्रियों और दो आईएएस अधिकारियों को अलग से नियुक्त किया गया है और वे किए जाने वाले कार्यों की निगरानी कर रहे हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
राजधानी दिल्ली में हाड़ कंपाने वाली सर्दी
राजधानी दिल्ली समेत देशभर में लोगों को कंपकंपाती ठंड का एहसास हो रहा है। लोग गर्म कपड़े पहनकर ही घर से बाहर निकल रहे हैं। इस बीच मौसम विभाग ने नया अनुमान जताया है कि अगले दिनों उत्तर भारत के कई राज्यों का न्यूनतम तापमान 5 डिग्री से नीचे चला जाएगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उत्तराखंड का मौसम
उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक मौसम शुष्क है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से हरिद्वार और उधमसिंह नगर में अमूमन हर सुबह कोहरे की चेतावनी दी जा रही है। वहीं, अन्य जिलों में पाला पड़ने की चेतावनी दी जा रही है। पाले के कारण फसलों को भी नुकसान की संभावना है। ऐसे में किसानों को फसल की हल्की सिंचाई करने की सलाह दी गई है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
तापमान की स्थिति
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में सोमवार 18 दिसंबर की सुबह करीब साढ़े आठ बजे तापमान सात डिग्री सेल्सियस के करीब था। इसके अधिकतम 19 डिग्री और न्यूनतम छह डिग्री रहने की संभावना है। 19 से 25 दिसंबर तक अधिकतम तापमान 18 डिग्री से लेकर 22 डिग्री तक चढ़ता और उतरता रहेगा। इसी तरह न्यूनतम तापमान पांच से नौ डिग्री के बीच रहेगा। 20 दिसंबर, 22 से 24 दिसंबर तक दून में कहीं कहीं बादल भी छाए रहेंगे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।