उत्तराखंड में जोरदार बारिश का सिलसिला जारी, कई जिलों में तीन दिन का यलो अलर्ट, दून में घरों में घुस रहा बारिश का पानी
देहरादून में घरों में घुसा पानी, रास्ते हो रहे हैं बंद
गत दिवस हुई बारिश के दौरान दून में भारी वर्षा के कारण घरों व दुकानों में पानी घुस आया। हालांकि, जैसे ही जोरदार बारिश हो रही है देहरादून में चौक-चौराहों के जलमग्न होने के साथ ही नदी-नाले उफान पर आ रहे हैं। सहस्रधारा रोड स्थित दुर्गा विहार में करीब डेढ़ दर्जन घरों में वर्षा का पानी व मलबा घुस गया। साथ ही सड़क पर भी दो से तीन फीट तक पानी जमा हो गया। इसके अलावा सुभाष रोड स्थित एक काम्प्लेक्स के बेसमेंट में वर्षा का पानी भर गया। डालनवाला में पुलिस कार्यालय की बिल्डिंग के बेसमेंट में भी वर्षा का पानी घुस गया। इसके अलावा राजपुर रोड से लेकर सर्वे चौक और दर्शनलाल चौक से लेकर प्रिंस चौक तक जगह-जगह जल भराव की स्थिति बन रही है। बरसाती नालों के उफान पर आने के कारण कई ग्रामीण मार्गों पर आवाजाही भी प्रभावित हो रही है। इसके अलावा नदियों का जल स्तर अब भी बढ़ा हुआ है। प्रदेश में छोटे-बड़े दो दर्जन मार्ग अवरुद्ध हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आज के मौसम का हाल
गुरुवार चार अगस्त को भी सुबह से देहरादून सहित अन्य जिलों में बारिश का सिलसिला जारी है। बीच बीच में कभी कभी बारिश विकराल रूप ले रही है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, आज भी राज्य के जिलों में कहीं कहीं तेज बौछार के साथ और अधिकांश स्थानों पर गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश का क्रम जारी रहेगा। गढ़वाल मंडल के पर्वतीय क्षेत्र और कुमाऊं मंडल के बागेश्वर जिले में कहीं कभी भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आगामी मौसम का पूर्वानुमान
पांच अगस्त से लेकर आठ अगस्त तक भी मौसम का हाल इसी तरह का रह सकता है। राज्य में कहीं कहीं तेज बौछार पड़ सकती हैं। पर्वतीय क्षेत्र के साथ ही मैदानी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहेगा। पांच अगस्त को बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में, छह अगस्त को नैनीताल, पौड़ी, बागेश्वर, देहरादून जिले में कहीं कहीं भारी बारिश की संभावना के मद्देनजर बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
तापमान की स्थिति
यदि हम चार अगस्त को देहरादून के तापमान की बात करें तो सुबह साढ़े 11 बजे तापमान 27 डिग्री के करीब था। इसके अधिकतम 28 डिग्री और न्यूनतम 24 डिग्री रहने की संभावना है। इसके बाद तापमान में वृद्धि हो सकती है। छह अगस्त से लेकर 11 अगस्त तक अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस से लेकर 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री से लेकर 26 डिग्री के करीब रह सकता है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।