उत्तराखंड में भारी बारिश जारी, दून में भूस्खलन से पांच घायल और चार मवेशी मरे, तीन दिन तक भारी बारिश की चेतावनी

बार बार अवरुद्ध हो रहे हैं चारधाम यात्रा मार्ग
भारी बारिश के दौरान चारधाम यात्रा मार्ग भी बार बार अवरुद्ध हो रहे हैं। बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर लामबगड़ नाला उफान पर आ गया है। इससे मार्ग बंद हो गया है। वहीं, यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़कोट के निकट भूस्खलन हुआ है तथा एक पेड़ भी राजमार्ग पर गिरा है। राजमार्ग पर यातायात सुचारु करने का कार्य चल रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
भूस्खलन से कई मकानों को क्षति
देहरादून में सहस्रधारा क्षेत्र के ब्रह्मपुरी में भारी वर्षा के चलते बुधवार रात हुए भूस्खलन से काफी नुकसान हो गया था। इसकी चपेट में पांच से छह मकान आ गए और वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए। इस दौरान पांच लोग घायल हो गए और चार मवेशियों की मौत हो गई। कैबिनेट मंत्री जोशी ने संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। अधिकारियों की टीम ने मौके का निरीक्षण किया और आपदा मद में इंद्रेश मोहन, अनिल, दूकेश्वरी देवी, प्रेमचंद, सुरेश, वीर सिंह चौहान, दिगंबर सिंह चौहान व रमेश को सहायता राशि के चेक प्रदान किए गए। इस अवसर पर जिलाधिकारी सोनिका, उप जिलाधिकारी नरेश दुर्गापाल, जिला पंचायत सदस्य वीर सिंह चौहान, समीर पुंडीर सहित विभागीय अधिकारी भी उपस्थित रहे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आज के मौसम का हाल
शुक्रवार पांच अगस्त की सुबह से ही देहरादून सहित आसपास के इलाकों में रुक रुक कर रिमझिम बारिश हो रही है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, राज्य के जिलों में आज कहीं कहीं तेज बौछार के साथ बारिश हो सकती है। साथ ही देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिलों के अधिकांश स्थानों पर और अन्य जिलों में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। देहरादून, टिहरी, चंपावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिले में कहीं कहीं भारी बारिश का भी अनुमान है। ऐसे में इन जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आगामी मौसम का पूर्वानुमान
कल छह अगस्त से लेकर नौ अगस्त तक भी मौसम इसी तरह का रह सकता है। राज्य में कहीं कहीं तेज बौछार के साथ बारिश होगी। पर्वतीय इलाकों में कुछ स्थान और मैदानी इलाकों में कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। ऐसे में छह अगस्त को नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़, उधमसिंह नगर जिले में, सात अगस्त को चमोली, बागेश्वर जिले में कहीं कहीं भारी बारिश की संभावना है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
तापमान की स्थिति
यदि हम देहरादून के तापमान की बात करें तो पांच अगस्त की सुबह साढ़े 11 बजे देहरादून का तापमान 28 डिग्री के करीब था। इसके अधिकतम 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है। साथ अगस्त तक इसी तरह का तापमान रहेगा। इसके बाद तापमान में कुछ दिन वृद्धि हो सकती है। ऐसे में आठ अगस्त से लेकर 12 अगस्त तक अधिकतम तापमान 29 डिग्री से लेकर 32 डिग्री और न्यूतनतम तापमान 24 डिग्री से लेकर 26 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।