यूपी में भारी बारिश से तबाही जारी, 24 घंटे में 42 से ज्यादा मौत, कई घर गिरे, बड़ी तादात में मवेशी मरे, स्कूल कल भी बंद
उत्तर प्रदेश में बारिश से भारी ताबाही मच रही है। लगातार मूसलाधार बारिश के चलते करीब 24 घंटे के भीतर 42 लोगों की जान चली गई है। तेज बारिश से सड़कें तालाब बन गई हैं और लोगों के घरों में गंदा पानी घुस गया है। कई घर ध्वस्त हो गए हैं।

बाराबंकी में बारिश का कहर थमता नहीं दिख रहा है। वहां बीते कई घंटों से लगातार बारिश हो रही है। कई इलाकों में घरों की दीवार ढह गईं हैं। बाराबंकी में बारिश के कहर से अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें महिलाएं और छोटे बच्चे भी शामिल हैं। बाराबंकी के अलावा बारिश के कहर ने बाकी जिलों में भी मौतें हुईं हैं। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अब तक प्रयागराज में 6, फतेहपुर और बांदा में 5-5, जौनपुर जौनपुर में 4, रायबरेली में 3, प्रतापगढ़, अमेठी और सुल्तानपुर में 2-2 और कौशांबी में एक व्यक्ति की मौत हो गई है।
बारिश का कहर मवेशियों में भी बरपा। ढेरों घर गिर गए हैं और बहुत बड़ी तादाद में जानवर मर गए हैं। तमाम सरकारी गौशालाओं में भी गायों की मौत हो गई है। कुछ जिलों में आज भी तेज बारिश हो रही है। जौनपुर के सरायखानी गांव में भरतलाल के घर के पांच लोग बेखबर सो रहे थे कि अलसुबह दीवार उन पर गिर पड़ी। पहले गांव वाले मदद को आए। बाद में प्रशासन भी पहुंचा। मलबे से निकाले गए तीन लोग मर चुके थे, जबकि दो जख्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अयोध्या रेलवे स्टेशन के अंदर बारिश का पानी भर गया है। स्टेशन मास्टर सहित वहां के कर्मचारी ऊपर पैर करके बैठे रहे। फर्श पर बारिश का पानी भरा रहा। पूरे दफ्तर के ऐसे ही हालात रहे। अयोध्या के मोहल्लों में भी पानी भरा है। डूबी हुई सड़कों पर लोग जेसीबी से घर जा रहे हैं। दूसरी धर्मनगरी प्रयागराज में भी मूसलाधार बारिश से तमाम इलाके डूब गए। यहां कई घर गिर चुके हैं।
भारी बारिश की वजह से बड़ी तादाद में जानवर मरे हैं। बाराबंकी की गौशाला में गायों के शव ही शव हैं। उसका वीडियो भी सामने आया है। वीडियो बनाने वाला 24 शवों की गिनती करता है, जबकि प्रशासन 10 से 15 बता रहा है। फतेहपुर में भी गाय और बकरियों की मौत हुई है। हरदोई में भी सरकारी गौशाल में भी गायें मरी हैं। हरदोई के एडीएम संजय कुमार सिंह ने बताया कि यहां 8 गोवंश की मौत हो गई है। 6 गोवंश बीमार हैं। ये गोवंश पहले से बीमार थे। इनकी दवा चल रही थी। अचानक पानी बहुत ज्यादा बरस जाने से रिकवरी नहीं कर पाए और इनकी मौत हो गई।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।