ग्राफिक एरा हॉस्पिटल में हृदय रोग शिविर, बदले गए चार वाल्व

देहरादून में ग्राफिक एरा अस्पताल के चिकित्सकों ने हृदय रोग शिविर में चार हार्ट के वाल्व बदल दिए। ये वाल्व टीएवीआई प्रक्रिया से बदले गए हैं। ग्राफिक एरा अस्पताल में पांच जून से हृदय रोग शिविर शुरू हो चुका है। इसमें 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को विशेषज्ञों की ओर से निशुल्क सेवाएं दी जा रही हैं। ये दस दिवसीय शिविर 15 जून तक चलेगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
शिविर में आए हृदय रोग के कुछ मामलों में ओपन हार्ट सर्जरी मुमकिन नहीं थी। विशेषज्ञों ने ट्रांस कैथेटर एओर्टिक वाल्व इंप्लांटेशन प्रक्रिया से क्षतिग्रस्त वॉल्व को नए वॉल्व से बदल दिया। ये वॉल्व जानवर के टिशु से बनाए जाते हैं। विशेषज्ञों ने बताया कि ग्राफिक एरा अस्पताल को उत्तराखंड में कम समय में सबसे ज्यादा वाल्व बदलने की कामयाबी मिली है। ग्राफिक एरा के विशेषज्ञों में डॉ. अखिलेश पांडे, डॉ. राज प्रताप सिंह, डॉ. हिमांशु राणा, डॉ. पुलकित मल्होत्रा और डॉ. एस. पी. गौतम की टीम शामिल हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

अस्पताल में लगे हार्ट डिजीज कैंप में 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को हृदय रोग विशेषज्ञ परामर्श, ईसीजी, एको व टीएमटी की सेवाएं परीक्षण के साथ ही निशुल्क दी जा रही है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।