स्वास्थ्य सचिव ने ग्राफिक एरा के मेडिकल कैंप में पहुंचकर आपदा राहत कार्य में लगी महिलाओं से बंधाई राखी

उत्तराखंड के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार ने उत्तरकाशी जिले में आपदा राहत कार्य में लगी बहनों के बीच पहुंच कर उनसे राखी बंधवाई। स्वास्थ्य सचिव ने इन बहनों को त्योहार पर घर से दूर होने का अहसास नहीं होने दिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ग्राफिक एरा अस्पताल की ओर से आपदा पीड़ितों के लिए मातली में चलाये जा रहे मेडिकल कैंप में पहुंच कर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार ने कैम्प का निरीक्षण किया। वहां उपचार में जुटी डॉ अंकिता तोमर और नर्सिंग स्टाफ निर्मला साही से डॉ राजेश ने राखी बंधवाई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

गौरतलब है कि उत्तराखंड में उत्तरकाशी जिले के धराली में पांच अगस्त को बादल फटने से भारी तबाही मची। पहली सूचना के मुताबिक, चार लोगों की मौत और बड़ी संख्या में लोगों के लापता होने की खबर आई। बाद में एक शव और बरामद किया गया है। वहीं, कई लोगों के मलबे में दबे होने या फिर जल बहाव में बहने की भी आशंका है। वहीं, मौके पर सुरक्षा बलों ने रेस्क्यू अभियान तेज कर दिया है। इसके अलावा उत्तरकाशी जिले में अन्य दो स्थानों पर भी उसी दिन बादल फटने से तबाही मची थी।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।