उत्तराखंडः कोरोना सेनानी 15 नर्सों को स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने दिया नंदा देवी सेवा सम्मान
ये सम्मान समारोह मुख्यमंत्री आवास में आयोजित किया गया। इस मौके पर डॉ. धन सिंह रावत ने प्रदेश के सुदूर पर्वतीय अंचल में स्वस्थ्य सेवाओं की पहुंच के साथ ही घर घर जाकर कोविड टीकाकरण की महत्वकांशी योजना का विवरण दिया। पूर्व सांसद तरुण विजय ने कहा कि धनसिंह के नेतृत्व में प्रदेश सम्पूर्ण देश में श्रेष्ठ और गरीब तक पहुँचने वाली स्वस्थ्य सेवाओं का राज्य बना है।
सांसद माला राज्य लक्ष्मी देवी शाह ने विद्या माता राजरानी को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए इस समारोह में आईं नर्सों के प्रति सम्मान व्यक्त किया। अनेक नर्स इस दौरान पुरस्कार लेते हुए भावुक हो गयीं और कहने लगी पहली बार उनको इस प्रकार सम्मान दिया जा रहा है। प्रत्येक जिला अस्पताल से इन कोरोना सेनानियों का चयन एक लम्बी प्रक्रिया के बाद प्रदेश स्वस्थ्य निदेशालय और स्थानीय मुख्य चिकित्सा अधिकारियों के सहयोग से किया गया था। इस सम्मान का नाम नंदा देवी सेवा सम्मान दिया गया।
देखें सम्मान पाने वाली नर्सों की सूची-
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।