Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

September 29, 2025

आयुष्मान भारत की चौथी वर्षगांठ पर देहरादन के रायपुर क्षेत्र में लगाया स्वास्थ्य मेला, सांसद और मंत्री ने किया उद्घाटन

आयुष्मान भारत योजना की चौथी वर्षगांठ पर आज जनपद देहरादून के रायपुर विकासखंड के परिसर में स्वास्थ्य मेला लगाया गया। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, सांसद टिहरी गढ़वाल माला राज्य लक्ष्मी शाह एवं रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ ने दीप प्रज्वलित कर इसका शुभारंभ किया।

आयुष्मान भारत योजना की चौथी वर्षगांठ पर आज जनपद देहरादून के रायपुर विकासखंड के परिसर में स्वास्थ्य मेला लगाया गया। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, सांसद टिहरी गढ़वाल माला राज्य लक्ष्मी शाह एवं रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ ने दीप प्रज्वलित कर इसका शुभारंभ किया। इस अवसर पर अतिथियों ने स्वास्थ्य मेले में लगाये गये स्टॉल का भी अवलोकन किया।
कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना कि चौथी वर्षगांठ के अवसर पर संपूर्ण देश में स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जा रहा है। इसी परिपेक्ष्य में 18 अप्रैल से 23 अप्रैल तक राज्य के सभी 95 विकासखंडों में 115 स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही राष्ट्रीय कृमि दिवस के अवसर पर सभी बच्चों को दवाई खिलाने का लक्ष्य रखा गया है। राज्य को टीबी मुक्त बनाने के लक्ष्य को पूर्ण करने हेतु कार्यवाही गतिमान है।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य के जनपद हरिद्वार, उधमसिंह नगर एवं पिथौरागढ़ में जल्द ही मेडिकल कॉलेज बनाने की कार्यवाही चलेगी, जिसकी केन्द्र सरकार से स्वीकृति प्राप्त हो गई है। स्थानीय लोगों की मांग पर रायपुर चिकित्सालय को 30 बैड का चिकित्सालय बनाने का शासनादेश किया जाएगा। साथ ही रायपुर चिकित्सालय को एक एंबुलेंस देने की स्वीकृति प्रदान की। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार जनमानस के स्वास्थ्य के प्रति गंभीर है, जिसके लिए स्वास्थ्य मेलों में आयुष्मान कार्ड एवं डिजिटल हेल्थकार्ड बनाने की कार्यवाही की जा रही है।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा गर्भवर्ती महिलाओं के लिए एंबुलेंस सेवा हेतु टोल फ्री 104 नम्बर पर डायल कर सकतें है जो कि गर्भवती महिला को चिकित्सालय तक लाने तथा प्रसव के बाद घर तक पंहुचाने का कार्य करेगी। इसका वहन केन्द्र एवं राज्य सरकार की ओर से किया जाएगा। राज्य के दुर्गम क्षेत्रों के लिए हेलीकाॅप्टर एंबुलेंस सेवा का शुभारंम किया जाएगा जिसके लिए टोल फ्री 108 नम्बर डायल किया जा सकेगा।
इस अवसर पर टिहरी लोकसभा सांसदग माला राज्य लक्ष्मी शाह ने कोविड काल में चिकित्सकों, नर्स, आशा, आंगनवाड़ी एवं सभी अधिकारी कार्मिकों का उनकी सेवाओं के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि राज्य एवं केन्द्र सरकार की ओर से संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जनमानस तक पहुंचायी जाये, ताकि सभी जनमानस को राज्य एवं केन्द्र सरकार की योजनाओं से लाभान्वित किया जाए। उन्होंने स्थानीय विधायक के अनुरोध पर रायपुर चिकित्सालय हेतु एक एंबुलेंस की  स्वीकृति प्रदान की गई।
कार्यक्रम में स्थानीय विधायक उमेश शर्मा काऊ ने कहा कि रायपुर चिकित्सालय में विकासखंड रायपुर सहित जनपद टिहरी के सत्यों, सकलाना आदि क्षेत्रों के लोग भी उपचार कराने आते हैं। इससे चिकित्सालय में बैड की कमी रहती है। इसके लिए उन्होंने चिकित्सालय को 30 बैड के लिए स्वास्थ्य मंत्री की ओर से दी गई स्वीकृति से जनमानस को लाभ मिलेगा। साथ ही उपचार भी बेहतर होगा। उन्होंने आशा आंगनवाड़ी सहित चिकित्सकों स्टॉफ का आभार व्यक्त किया गया। साथ ही स्वास्थ्य मंत्री एवं सांसद की ओर से एंबुलेंस की स्वीकृति पर उनका आभार व्यक्त किया गया।
एफएसएसएआई (FSSAI) ने ईट राईट इण्डिया मिशन के तहत निर्धारित मानकों के अनुसार महाराणा प्रताप स्पोटर्स कॉलेज रायपुर देहरादून एवं चाणक्य एकेडमी को अपने कैम्पस में अतिउत्तम आहार वितरण प्रणाली ईट राईट कैंपस पुरस्कार प्रदान किए गए। इस अवसर पर पूर्व ब्लाक प्रमुख बीना बहुगुणा, स्वास्थ्य सचिव डा. पंकज कुमार पाण्डेय, महानिदेशक चिकित्सा डॉ. तृप्ति बहुगुणा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज कुमार उप्रेती सहित संबंधित अधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Bhanu Bangwal

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *