जीत रही नफरत और हार रही इंसानियतः दिल्ली और रुड़की में हनुमान जयंती की शोभायात्रा पर पथराव, आगजनी, कई घायल
दिल्ली में हनुमान जन्मोत्सव की शोभायात्रा के दौरान जहांगीरपुरी इलाके में दो समुदायों के बीच हिंसा भड़क उठी। इसमें पुलिसकर्मी सहित कई लोग घायल हुए हैं। घायलों को जहांगीरपुरी से बाबू जगजीवन राम अस्पताल इलाज के लिए कराया गया भर्ती। दिल्ली पुलिस पीआरओ का काम देख रहे डीसीपी अनवेयस राय का कहना है कि जहांगीर पूरी में शोभायात्रा दौरान हंगामा हुआ है। वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस के स्पेशल पुलिस कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) दीपेंद्र पाठक से इस मामले में बात की है। उन्होंने उनसे हिंसा के मद्देनजर जरूरी कदम उठाने का निर्देश दिया है।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ये एक पारंपरिक जुलूस था और पुलिस कर्मी सुरक्षा में तैनात थे, लेकिन कुशल सिनेमा हॉल के पास शोभा यात्रा के पहुंचते ही दो समुदायों के बीच झड़प हो गई। हिंसा को रोकने की कोशिश में मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी घायल हो गए.शोभायात्रा में चल रहे लोगों के ऊपर पत्थरबाजी और छिटपुट आगजनी की बात सामने आई है। हमारे सभी आला अधिकारी मौके पर हैं। स्थिति नियंत्रण में हैं और अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की गई है। इस बवाल के दौरान किन पुलिसकर्मियों को चोट आई हैं, जिनकी पुष्टि की जा रही है। घटना से जुड़े कुछ वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी के बाद लोगों को भागते हुए देखा जा रहा है। आगजनी और पथराव के बीच हेलमेट पहने हुए पुलिसकर्मी हालात को काबू में लाने की मशक्कत करते देखे गए। कुछ वीडियो में युवकों को पथराव करते हुए भी देखा जा रहा है।
आगजनी की घटनाओं को देखते हुए दिल्ली फायर सर्विस की भी 2 गाड़ियां मौके पर पहुंची थीं, हालांकि दिल्ली फायर सर्विस के डायरेक्टर अतुल गर्ग का कहना है कि घटनाएं काफी छुटपुट थीं। इसलिए वहां पर ऑपरेशन कॉल ऑफ कर दिया गया है और गाड़ियों को वापस बुला लिया गया है। आगजनी में तमाम वाहनों को नुकसान पहुंचा है। धुएं के गुबार के बीच वहां सैकड़ों लोगों का मजमा भी देखा गया।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, सभी लोगों को शांति बनाए रखनी हैं. शांति बनाए बिना देश तरक्की नहीं कर सकता. सभी लोगों को शांति व्यवस्था बनाए रखनी है. जरूरत पड़े तो एजेंसी है, पुलिस है, जिनकी जिम्मेदारी है। केंद्र सरकार की दिल्ली में जिम्मेदारी है कि शांति व्यवस्था बनाएं. मैं लोगों से भी अपील करूँगा की शांति बनाए रखें।
दिल्ली के पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने कहा है कि उत्तरपश्चिम जिले में हालात अब नियंत्रण में हैं। जहांगीरपुरी औऱ अन्य संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त बलों की तैनाती की गई है। सीनियर पुलिस अफसरों से इलाके में रहने को कहा गया है और कानून-व्यवस्था पर पैनी नजर के साथ लगातार गश्त करने को कहा गया है. उन्होंने कहा कि दंगा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आम जनता से अफवाहों और सोशल मीडिया पर फेक न्यूज पर ध्यान न देने को कहा।
शनिवार की शाम 6 बजे के करीब ये घटना घटी। लेफ्टिनेंट गवर्नर ने भी इस घटना के बारे में जानकारी ली। दिल्ली में कपिल मिश्रा समेत बीजेपी नेताओं ने आरोप लगाया कि ये बांग्लादेशी घुसपैठिय़ों का काम है, जबकि बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने दावा किया कि ये बड़ी साजिश का हिस्सा है और इस मामले की तुरंत गहराई से जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जानी चाहिए।
उत्तराखंड के रुड़की में शोभायात्रा पर पथराव
हनुमान जयंती पर निकाली जा रही शोभायात्रा पर शनिवार देर शाम समुदाय विशेष के व्यक्तियों ने पथराव कर दिया। इसमें शोभायात्रा के साथ चल रहे मंडावर चौकी प्रभारी समेत 10 से अधिक लोग घायल हो गए। वहीं, इस घटना के बाद प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया। उपद्रवियों ने एक दूध के वाहन में तोड़फोड़ की और दो वाहनों में आग लगा दी। सूचना मिलते ही भगवानपुर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। दोनों पक्षों में तनाव की स्थिति बनी हुई है। हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक योगेंद्र सिंह रावत का कहना है कि स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है। मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है। जिले के कई थानों की पुलिस फोर्स और पीएसी गांव में तैनात कर दी गई है। हरिद्वार जिले में स्थित भगवानपुर थाना क्षेत्र के डाडा जलालपुर गांव से बजरंग दल कार्यकर्त्ता ग्रामीणों के साथ हनुमान जयंती पर शोभायात्रा निकाल रहे थे।
शोभायात्रा जब डाडा पट्टी गांव में एक समुदाय विशेष के मोहल्ले से होकर गुजर रही थी, तभी कुछ व्यक्तियों ने आतिशबाजी की। इस बीच समुदाय विशेष के व्यक्तियों ने शोभायात्रा पर पथराव कर दिया, जिससे वहां भगदड़ मच गई। इसमें शोभायात्रा के साथ चल रहे मंडावर चौकी प्रभारी आशीष नेगी के अलावा 10 से अधिक व्यक्ति घायल हो गए। इसके बाद दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया। बताया गया कि एक दूध के वाहन में भी तोड़फोड़ की गई। इसके अलावा उपद्रवियों ने दो और वाहन आग के हवाले कर दिए। सूचना पर भगवानपुर थानाध्यक्ष पीडी भट्ट पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति पर नियंत्रण पाया।
प्रदेश में हाई अलर्ट
दिल्ली और हरिद्वार के भगवानपुर क्षेत्र के जलालपुर गांव में हनुमान जयंती के अवसर पर निकाली जा रही शोभायात्रा पर पथराव की घटना के बाद शासन ने पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर दिया है। हरिद्वार में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात कर स्थिति पर नजर रखी जा रही है। वहीं, सभी जिलों में संवेदनशील स्थानों पर गश्त बढ़ाने के साथ ही नजर रखने को कहा गया है। वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी पूरी स्थिति पर स्वयं नजर रखे हुए हैं। पुलिस मुख्यालय ने स्थिति पर नजर रखनी शुरू कर दी।
हरिद्वार में देहरादून व ऋषिकेश से अतिरिक्त पुलिस बल भेजा गया। वहीं, अन्य जिलों में भी घटना की संवेदनशीलता के मद्देनजर हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश जारी किए गए। प्रमुख सचिव गृह आरके सुधांशु ने कहा कि घटना के बाद सभी जिलों को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश जारी किए गए हैं। किसी भी प्रकार की लापरवाही पर कठोर कार्यवाही की चेतावनी दी गई है। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा कि पूरी घटना पर नजर रखी जा रही है। हरिद्वार में पर्याप्त पुलिस बल भेजा गया है। सभी जिलों में संवेदनशील स्थानों व धार्मिक स्थलों के पास गश्त बढ़ाने के निर्देश जारी किए गए हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।