ग्राफिक एरा से हर्षवर्धन को पीएचडी की उपाधि
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी ने हर्षवर्धन पंत को मोटिवेशनल फैक्टर के प्रभावों पर शोध के लिए पीएचडी की उपाधि प्रदान की है। हर्षवर्धन ने डेटा माइनिंग तकनीकों की मदद से मैसिव ओपन ऑनलाईन कोर्सेज करने वाले छात्र-छात्राओं की सीखने की क्षमता को प्रभावित करने वाले कारकों पर यह शोध किया है। उनका यह शोध उच्च गुणवत्ता वाले मैसिव ऑनलाईन कोर्स (मूक) को बढ़ावा देने में मददगार साबित हो सकता है। यह शोध छात्र छात्राओं के व्यक्तिगत विकास, आर्थिक सुधार और सामाजिक न्याय में महत्वपूर्ण योगदान दे सकता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के डीन एकेडमिक प्रो. मनोज चन्द्र लोहानी के मार्गदर्शन में यह शोध किया गया है। पीएचडी के फाइनल डिफेंस में बाह्य विशेषज्ञ के रूप में गढ़वाल यूनिवर्सिटी के डॉ एम एम एस रौथाण शामिल हुए। इस शोध में मैसिव ओपन ऑनलाइन में लर्नर’ के ड्रॉप आउट रीज़न का पता करने और रिटेंशन को बढ़ाने के लिए जिम्मेवार कारको की खोज की गई हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस शोध ने यह भी पाया कि व्यक्तिगत प्रेरणा, बाहरी प्रेरणा, क्रेडिट मोबिलिटी, सामग्री स्थानीयकरण, समर्थन और मार्गदर्शन, पाठ्यक्रम की नवीनतम प्रवृत्तियाँ रिटेंशन से जुड़े यह सभी कारकों और इसके महत्व को ध्यान में रखते हुए बनाया गए मूक ( MOOC) प्लेटफार्म के माध्यम से शिक्षा की गुणवत्ता और पहुँच को बेहतर बनाया जा सकता है। इस अवसर पर डॉ नीरज धीमान, प्रो. मनोज चंद्र लोहानी, प्रो. अशोक साहू, डॉ राज किशोर बिष्ट और डॉ महेश मनचंदा भी मौजूद थे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।