हरीश रावत ने ऋषभ पंत को कहा थैंक्यू, बोले जीत में उत्तराखंड का योगदान, सीएम ने भी दी टीम इंडिया को बधाई

भारत के आस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीतने और युवा खिलाड़ियों के दमदार प्रदर्शन पर भारतीय टीम और खिलाड़ियों को बधाई देने का सिलसिला सोशल मीडिया में चल पड़ा है। उत्तराखंड के पूर्व और वर्तमान सीएम ने भी भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई दी। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कुछ अपने ही अंदाज में ऋषभ पंत की तारीफ की। साथ ही उन्हें उत्तराखंड की प्रतिभा बताया। गौरतलब है कि ऋषभ पंत उत्तराखंड में रुड़की के निवासी हैं और दिल्ली की टीम से खेलते हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सोशल मीडिया में पोस्ट डाली। इसमें उन्होंने टीम इंडिया के खिलाड़ियों की जीत के बाद झंडा लेकर मैदान के चक्कर लगाने वाली फोटो के साथ ही ऋषभ पंत की फोटो पोस्ट की। उन्होंने लिखा कि-
सारे देश को बहुत बधाई। भारतीय क्रिकेट टीम ने हम सबका मस्तक ऊंचा कर दिया है और इस अभूतपूर्व विजय में उत्तराखंड का भी अभूतपूर्व योगदान है। थैंक्यू Rishabh Pant। आपने अपने अविजित 89 रन के दम पर भारत को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी अपने पास रखने का सौभाग्य प्रदान किया। सारी टीम बधाई के पात्र है।
उन्होंने आगे लिखा कि- ऋषभ की अभूतपूर्व इनिंग और जज्बे ने उन नौजवानों को बहुत प्रेरित किया होगा, जिन्होंने रुड़की में उसके साथ गली-मोहल्ले में क्रिकेट खेला होगा। या दिल्ली में जो उसके साथ क्रिकेट खेलते हैं। उत्तराखंड ने हमेशा खेल जगत को प्रतिभाएं दी हैं और उनमें से एक हमारी प्रतिभा ऋषभ पंत हैं। जो इस समय भारत के लिये गौरव बढ़ाने का कारण बने हैं।
सीएम त्रिवेंद्र ने भी दी बधाई
उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ट्विट किया कि-ऑस्ट्रेलिया में हुई क्रिकेट श्रृंखला में जीत दर्ज करने पर भारतीय क्रिकेट टीम को हार्दिक शुभकामनाएं। संपूर्ण राष्ट्र को भारतीय टीम की उपलब्धि पर गर्व है। भगवान बदरी विशाल और बाबा केदार से प्रार्थना है कि टीम इंडिया भविष्य में भी बेहतर खेल का प्रदर्शन कर देश का नाम ऊंचा करती रहे।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।