पंजाब में हरीश रावत ने बिगाड़ी बनती हुई बात, बयान पर सुनील सुनील जाखड़ ने जताया ऐतराज
पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत ने नियंत्रित हो चुकी स्थिति को एक बयान से फिर बिगाड़ दिया। अब पंजाब राज्य कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने पार्टी के पंजाब के कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत के उस बयान को लेकर असहमति जताई है।
पंजाब कांग्रेस में मतभेद अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है। बिगड़े हालात को सुधारते सुधारते कैप्टन अमरिंदर सिंह सिंह इस्तीफा देना पड़ा। उनके स्थान पर सीएम के लिए चरणजीत सिंह चन्नी के नाम की घोषणा कर दी गई। लगा कि अब सब कुछ सामान्य हो जाएगा। चन्नी का जहां नवजोत सिंह सिद्धू ने स्वागत किया, वहीं कैप्टन अमरिेंद्र सिंह ने भी। इसी बीच पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत ने नियंत्रित हो चुकी स्थिति को एक बयान से फिर बिगाड़ दिया। अब पंजाब राज्य कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने पार्टी के पंजाब के कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत के उस बयान को लेकर असहमति जताई है, जिसमें रावत ने कहा था कि अगले वर्ष होने वाले राज्य के विधानसभा चुनाव नवजोत सिंह सिद्धू की अगुवाई में लड़े जाएंगे। जाखड़ ने सोमवार को एक ट्वीट में कहा कि-चरणजीत सिंह चन्नी के सीएम पद के लिए शपथ ग्रहण वाले दिन रावत (हरीश रावत) का यह बयान चौंकाने वाला है। इससे न केवल सीएम का अधिकार को न सिर्फ कम कर सकता है, बल्कि इस पद पर उनके चुनाव पर भी सवाल उठाता है।गौरतब है कि रावत ने रविवार को कहा था कि आगामी पंजाब विधानसभा चुनाव उनकी पार्टी नवजोत सिंह सिद्धू की अगुवाई में लड़ेगी। रावत ने कहा था कि हालांकि राज्य विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के चेहरा संबंधित निर्णय कांग्रेस अध्यक्ष लेंगी, लेकिन मौजूदा स्थितियों में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के तहत सीएम कैबिनेट के साथ चुनाव लड़ा जाएगा। इसके प्रमुख सिद्धू बेहद लोकप्रिय हैं। हरीश रावत ने यह भी कहा था कि चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब का अगला सीएम बनाने का फैसला सर्वसम्मति से हुआ।
चरणजीत सिंह चन्नी को कैप्टन अमरिंदर सिंह का स्थान लेना है। कैप्टन ने अपने और पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के साथ चले लंबे मतभेदों के बाद शनिवार को सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था। यह घटनाक्रम ऐसे समय सामने आया है जब कुछ ही महीनों बाद वर्ष 2022 में पंजाब में विधानसभा चुनाव होने हैं। चन्नी दलित सिख समुदाय से आते हैं और अमरिंदर सरकार में तकनीकी शिक्षा मंत्री थे। वह पंजाब के पहले दलित नेता हैं, जो राज्य के मुख्यमंत्री बनेंगे।





