पंजाब में हरीश रावत ने बिगाड़ी बनती हुई बात, बयान पर सुनील सुनील जाखड़ ने जताया ऐतराज
पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत ने नियंत्रित हो चुकी स्थिति को एक बयान से फिर बिगाड़ दिया। अब पंजाब राज्य कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने पार्टी के पंजाब के कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत के उस बयान को लेकर असहमति जताई है।

गौरतब है कि रावत ने रविवार को कहा था कि आगामी पंजाब विधानसभा चुनाव उनकी पार्टी नवजोत सिंह सिद्धू की अगुवाई में लड़ेगी। रावत ने कहा था कि हालांकि राज्य विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के चेहरा संबंधित निर्णय कांग्रेस अध्यक्ष लेंगी, लेकिन मौजूदा स्थितियों में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के तहत सीएम कैबिनेट के साथ चुनाव लड़ा जाएगा। इसके प्रमुख सिद्धू बेहद लोकप्रिय हैं। हरीश रावत ने यह भी कहा था कि चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब का अगला सीएम बनाने का फैसला सर्वसम्मति से हुआ।
चरणजीत सिंह चन्नी को कैप्टन अमरिंदर सिंह का स्थान लेना है। कैप्टन ने अपने और पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के साथ चले लंबे मतभेदों के बाद शनिवार को सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था। यह घटनाक्रम ऐसे समय सामने आया है जब कुछ ही महीनों बाद वर्ष 2022 में पंजाब में विधानसभा चुनाव होने हैं। चन्नी दलित सिख समुदाय से आते हैं और अमरिंदर सरकार में तकनीकी शिक्षा मंत्री थे। वह पंजाब के पहले दलित नेता हैं, जो राज्य के मुख्यमंत्री बनेंगे।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।