पूर्व सीएम हरीश रावत ने की निजी स्कूलों की पैरवी, राज्य के लोगों को किया आगाह
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने निजी स्कूलों की पैरवी की। साथ ही भाजपा सरकार पर ऐसे स्कूलों को बर्बाद करने का आरोप लगाया। साथ ही उन्होंने राज्य के लोगों को आगाह किया कि यदि वे इस मुद्दे पर जागरूक नहीं होंगे तो भाजपा आपके बच्चों को वहां पढ़ने के लिए विवश कर देगी, जहां पढ़ाना चाहती है।
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने निजी स्कूलों की दयनीय होती स्थिति को लेकर सोशल मीडिया में पोस्ट डाली। उन्होंने कहा कि-श्री त्रिवेंद्र सरकार, एक तरफ शिक्षा को प्रोत्साहन देने की बात करती है। अच्छी बात है। लेकिन शिक्षा का अर्थ केवल भाजपा के शिशु मंदिर तक सीमित हो गये हैं। इस कोरोनाकाल में प्राइवेट स्कूल जो शिशु मंदिर से इतर हैं, वो दोहरी मार झेल रहे हैं।
उन्होंने आगे लिखा कि-एक तरफ सरकारी संरक्षण में शिशु मंदिरों को पनपाया जा रहा है और दूसरी तरफ जो प्राइवेट स्कूल्स हैं, जो किसी तरीके से अपना संचालन कर रहे हैं। उनके आर्थिक स्रोतों को बंद किया जा रहा है। सरकार की तरफ से उनको कोई मदद नहीं दी जा रही है। मैं राज्य के लोगों से अपील करना चाहता हूं कि यह एक खतरनाक खेल है शिक्षा के भाजपाईकरण का। आप प्राइवेट स्कूलों की मदद के लिये आगे नहीं आएंगे तो फिर आपके बच्चों को वही पढ़ाया जायेगा, जो भाजपा पढ़ाना चाहती है। सरकारी स्कूल हों या गैर भाजपाई शिक्षण संस्थाएं हों, उनको विवेकशील लोगों का संरक्षण मिलना चाहिये।
त्रेपन सिंह नेगी को दी श्रद्धांजलि
हरीश रावत ने आज टिहरी प्रजा परिषद, देश की आजादी के नायक स्व. श्री त्रेपन सिंह नेगी को उनकी 25वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। सोशल मीडिया में पोस्ट के जरिये उन्होंने कहा कि- त्रेपन सिंह नेगी सरलता, सादगी, मगर दृढ़ निश्चय के धनी, देश की आजादी के परवाने, राजशाही के खिलाफ लौह स्तंभ की तरीके से खड़े होने वाले और टिहरी व उत्तराखंड के विकास के लिये हमेशा समर्पित रहे। सबसे बड़ी बात यह है कि राज्य बने, इसकी लौह को सबसे पहले जिन लोगों ने जागृत किया उनमें त्रेपन सिंह नेगी जी प्रमुख व्यक्ति थे। मैं अपने आजादी के इस नायक व राज्य आंदोलन के इस प्रणेता को उनकी पुण्यतिथि पर नमन करता हूं। भगवान, श्री नेगी को स्वर्ग में स्थान दें और हम लोग उनके आदर्शों के अनुरूप आचरण कर सकें। मुझे बेहद खुशी है कि उनका पोता, उनके आदर्शों को लेकर के सामाजिक जीवन में आगे चल रहा है। उनको भी मेरी बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।