Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

August 7, 2025

हरिद्वार पुलिस और एसटीएफ ने किया बड़ी डकैती का पर्दाफाश, ताऊ गैंग के सरगना सहित आठ गिरफ्तार

हरिद्वार पुलिस और एसटीएफ ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पांच दिन पहले हरिद्वार में ज्वेलर्स के यहां डकैती के मामले में ताऊ गैंग के सरगना सहित आठ बदमाशों को गिरफ्तार किया। उनकी निशानदेही पर लूटा गया आधे से ज्यादा माल भी बरामद कर लिया गया है।

हरिद्वार पुलिस और एसटीएफ ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पांच दिन पहले हरिद्वार में ज्वेलर्स के यहां डकैती के मामले में ताऊ गैंग के सरगना सहित आठ बदमाशों को गिरफ्तार किया। उनकी निशानदेही पर लूटा गया आधे से ज्यादा माल भी बरामद कर लिया गया है।
उत्तराखंड पुलिस के प्रवक्ता एवं आइडी पीएम अमित सिन्हा ने प्रेस वार्ता में इसका खुलासा किया। बताया कि ताऊ गैंग उडीसा, दिल्ली, पंजाब, पश्चिम बंगाल, मध्यप्रदेश, हरियाणा, उत्तर प्रदेश एंव गुजरात सहित कई राज्यों में लूट एंव डकैती की घटनाओं को अंजाम दे चुका है। पकड़े गए आरोपियों में एक पुलिस का बर्खास्त सिपाही भी है।
ये है घटनाक्रम
आठ जुलाई को हरिद्वार में कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्रान्तर्गत मोरा तारा ज्वैलर्स निकट शंकर आश्रम हरिद्वार में कुछ अज्ञात हथियारबन्द बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था। इस संबंध में ज्वालापुर थाने में निपुण मित्तल पुत्र नवीन चन्द निवासी मयूर विहार आर्यनगर थाना ज्वालापुर हरिद्वार ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
दस टीमों का किया गया था गठन
इस घटना का खुलासा करने के लिए एसटीएफ और पुलिस की दस टीमों का गठन किया गया था। टीम ने 11 जुलाई को सफलता हासिल करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। साथ ही उनसे पता चला कि इसमें पांच अन्य शामिल थे।
ये किए गए थे गिरफ्तार
1- सचिन उर्फ गुडडू (20 वर्ष) पुत्र संजय निवासी- कल्लरहेडी थाना गंगोह जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश।
2- हिमाशुं त्यागी (24 वर्ष) पुत्र मामचन्द त्यागी निवासी थल इनायतपुर थाना स्याना जिला बुलन्दशहर उत्तर प्रदेश।
3- हंसराज सैनी उर्फ टिंकू (22 वर्ष) पुत्र निर्मल सैनी निवासी- ग्राम राजपुर छाजपुर गढी थाना बुढाना जिला मुजफफरनगर उत्तर प्रदेश, हाल निवासी जिला पंचायत गेस्ट हाउस रूडकी हरिद्वार।
ये सामान किया गया था बरामद
इन तीन आरोपियों के कब्जे से दो तमंचे 315 बोर, 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 11 छोटी-बडी चांदी की मूर्तियां, दो लाख ग्यारह हजार रूपये नगद, एक मोटर साइकिल स्पलेंडर बिना नम्बर (रंग काला) व दो अदद नम्बर प्लेट बरामद की गयी थी। पूछताछ के उपरान्त उन्होंने अन्य साथियों के नाम बताए। इस पर गिरोह के पांच और सदस्यों को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार किए गए अन्य सदस्य
1- सतीश चौधरी पुत्र महेन्द्र सिह निवासी- गांव सदरपुर थाना सलेमपुर जिला बुलन्दशहर उत्तर प्रदेश।
2- अमित उर्फ फौजी पुत्र किरणपाल निवासी यारपुर थाना भवन जिला शामली उत्तर प्रदेश।
3-संजय उर्फ राजू पुत्र तेजवीर सिह निवासी- ग्राम बासोती थाना शिकारपुर जिला बुलन्दशहर उत्तर प्रदेश (बर्खास्त सिपाही यूपी)।
4-नितिन मलिक पुत्र सुरेन्द्र सिह निवासी ग्राम कुरमाली थाना शामली उत्तर प्रदेश।
5-सतेन्द्र पाल सिंह पुत्र शेरपाल सिंह निवासी ग्राम चांदपुर, थाना कोतवाली नगर बुलंदशहर, जिला बुलंदशहर उत्तर प्रदेश।
पांच आरोपियों से बरामद सामान
पुलिस के मुताबिक इन पांच लोगों को 12 जुलाई को खतौली बार्डर से गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से लगभग 1.3 किलोग्राम वजन के सोने के कई आभूषण, चांदी के विभिन्न जेवरात वजन लगभग 6 किलोग्राम, 10 लाख रूपये नगद, 01 पिस्टल 32 बोर, 2 जिन्दा कारतूस 32 बोर, 3 तमंचे 315 बोर, 3 जिन्दा कारतूस 315 बोर के बरामद किए गए।
अन्य दो भी हैं शामिल
पुलिस के मुताबिक वारदात में दो अन्य बदमाशों के नाम भी प्रकाश में आए हैं। इनमें विकास उर्फ हिमाशुं निवासीरोहणी दिल्ली और जैकी उर्फ प्रदीप राठोर निवासी कोतवाली नगर बुलन्दशहर हैं। जो कि फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
ये है ताऊ गैंग
पुलिस के मुताबिक उक्त घटना में ताऊ गैंग से संबंधित है। इसका मुख्य सरगना इन्द्रपाल चौधरी उर्फ ताऊ जेल में है। उसके बाद वर्तमान में सतीश चौधरी गिरोह का सरगना है। इस गैंग ने आगरा, मथुरा, दिल्ली, फरीदाबाद, हरियाणा, सूरत, गुजरात में लूट व डकैती की कई घटनाएं की है।
पुलिस टीम को इनाम
इस घटना का अल्प समय में खुलासा करने पर पुलिस टीम के कर्मियों को पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने 20000 रूपये के का नकद इनाम की घोषणा की है। साथ ही घटना में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मिकों को मेडल देने की भी घोषणा की है।

Bhanu Bangwal

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *