हरिद्वार एल्मास बना मेन्स यूपीएल चैंपियन, नैनीताल टाइगर्स को चार विकेट से हराया, सीएम धामी ने दी ट्राफी, बादशाह और नोरा फतेही ने बांधा समां
पुरूष यूपीएल सीजन-2 के फाइनल में नैनीताल टाइगर्स को 4 विकेट से हराकर हरिद्वार एल्मास चैंपियन बना। मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विजेता व उपविजेता टीम को ट्राफी प्रदान की। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
राजीव गांधी इंटरनेषनल क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को फाइनल मैच नैनीताल टाइगर्स और हरिद्वार एल्मास के बीच खेला गया। टॉस जीतकर हरिद्वार एल्मास ने क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी नैनीताल टाइगर्स को पहला झटका दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर ध्रुव प्रताप सिंह 15 रन के स्कोर पर लगा। ध्रुव प्रताप सिंह ने 12 रन बनाए। आरव महाजन 2 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उसके बाद राहुल राज और भूपेन लालवानी ने संभलकर खेलते हुए स्कोर को आगे बढाया। राहुल राज 29 और भूपेन लालवानी ने 35 रन बनाए। इसके बाद शास्वत डंगवाल ने नाबाद 52 रन की अर्धषतकीय पारी की बदौलत नैनीताल ने निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर 148 रन को स्कोर बनाया। हरिद्वार एल्मास की ओर से प्रशांत भाटी ने दो, सुमित जुयाल व हरजीत सिंह ने एक-एक विकेट चटकाया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
149 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हरिद्वार एल्मास ने शुरूआत में अपना पहला विकेट गंवा दिया। पहले ओवर की दूसरी गेंद में हिमांशु सोनी खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गए। दूसरे छोर को संभाले हुए कप्तान कुनाल चंदेल गेंदबाजों के शिकार में फंस गए और 33 रन बनाकर आउट हो गए। तीसरा विकेट प्रियांशु खंडूरी 6 रन पर गिरा। नीरज राठौर औार सौरभ चैहान ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकित 78 रनों के स्कोर पर नीरज राठौर कैच दे बैठे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
नीरज राठौर ने 17 रन, सौरभ चौहान ने 25, विशाल डंगवाल ने 23 रन बनाए। उजैर मलिक ने नाबाद 22 और सिद्वार्थ गुप्ता ने नाबाद 15 रन बनाकर टीम को चार गेंद शेष रहते हुए जीत हासिल कर ली। नैनीताल के लिए विषाल कुमार सैनी ने 2, अनमोल शाह, सत्यम बालियान, ध्रुव प्रताप सिंह व दीक्षांस नेगी ने एक-एक विकेट लिया। यूपीएल के समापन पर मुख्य अतिथि पुश्कर सिंह धामी ने विजेता व उपविजेता टीम को ट्राफी प्रदान की। विजेता टीम को 25 लाख और उपविजेता टीम को 12 लाख रूपये का पुरस्कार दिया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
यूपीएल में चला बादशाह और नोरा फतेही का जादू
पुरूष यूपीएल के फिनाले में रैपर बादशाह और वालीवुड सिंगर नोरा फतेही के गीतों का जादू चला। रविवार को राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पुरूष यूपीएल के फाइनल में मुकाबला क्रिकेट के साथ गीत और संगीत के नाम रहा। रैपर बादशाह और सिंगर नोरा फतेही को सुनने के लिए स्टेडियम में दर्शकों को भीड लगी रही। शाम करीब 9 बजे से बादषाह और नोरा फतेही ने धमाकेदार प्रस्तुति शुरू की। सबसे पहले नोरा फतेह ने ओ साथी साथी साथी, तेरी नजर लग न जाए, प्यार दो प्यार लो आदि गीतों पर शानदार नृत्य कर दर्शकों का मनोरंजन किया। उसके बाद बादशाह ने अपनी धमाकेदार प्रस्तुति देकर दर्शकों को झूमने पर विवश किया। उन्होंने ये लडकी पागल है, सूट पटियाला, लडकी ब्यूटीफुल कर गई चुल आदि गीतों की सुंदर प्रस्तुति दी। देर रात तक चले बादशाह के गीतों के प्रस्तुति पर दर्शक खासकर युवा जमकर झूम उठे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पाण्डवाज बैंड की प्रस्तुति ने दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध
फाइनल में उत्तराखंड के लोक धूनों ने भी छटा बिखेरी। पांण्डवाज बैंड की प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। फाइनल मैच के पहली पारी खत्म होने के बाद ब्रेक टाइम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें उत्तराखंड के कलाकारों ने पारंपरिक वाद्ययंत्रों की धुन पर लोकगीतों की सुंदर प्रस्तुति दी। पाण्डवाज बैंड ने अपनी प्रस्तुति की शुरूआत द्वी मन तोली गीत से की। पाण्डवाज बैंड ने हे भान पानोली तिलै धार बोला, उंचा कैलाश, कन नाचणू लागी मेरी डांडू की आछरी, दैणा ह्वेजा मेरा पंचनामा देवता, राधा, हे बासू बासू, तेरा मैता का देषा, तू दिखदी मेरी गजना के साथ ही अंत में जागर की सुंदर प्रस्तुति दी।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो। यदि आप अपनी पसंद की खबर शेयर करोगे तो ज्यादा लोगों तक पहुंचेगी। बस इतना ख्याल रखिए।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।




