ग्राफिक एरा में मनाया गया हरेला पर्व, बोर्ड ऑफ मैमेजमेंट की सदस्य राखी घनशाला ने रोपे पौधे
देहरादून में ग्राफिक एरा डीम्ड और ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में उत्तराखंड का लोकपर्व हरेला हर्षोंल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर ग्राफिक एरा बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट की सदस्य राखी घनशाला और कुलपति डा. नरपिन्दर सिंह ने विश्वविद्यालय परिसर में पौधे रोपे। इसमें रूद्राक्ष और फाइकस के पौधे लगाए गए। बंजारावाला स्थित कृषि फार्म में ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के कुलपति डा. संजय जसोला ने फाइकस, नीम और जामुन के पौधे लगाए साथ ही साथ 1000 से अधिक अन्य पौधे लगाए। हरिद्वार बाइपास रोड स्थित कृषि फार्म में ग्राफिक एरा के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों ने 100 से अधिक पांचमुखी, चारमुखी और एकमुखी रूद्राक्ष के पौधे रोपित किए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इसके अलावा ग्राफिक एरा अस्पताल में डा. सतीश घनशाला, अस्पताल के निदेशक डा. पुनीत त्यागी ने वृक्षारोपण किया। पर्यावरण सम्बन्धी गतिविधियों में हमेशा आगे रहने वाले ग्राफिक एरा ने इस वर्ष 5000 से अधिक वृक्ष लगाने का लक्ष्य रखा है। ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के चेयरमैन डा. कमल घनशाला ने उत्तराखंड को और हरा-भरा करने का आह्वान किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।