Video: राशिद खान पर आरोपों के खिलाफ जमकर बरसे हरभजन सिंह, बोले-भारत फाइनल में पहुंचा तो पाकिस्तान से होगा हिसाब बराबर
भारतीय टीम ने टी20 विश्वकप में लगातार दो बार के बाद नए अंदाज में खेलते हुए दो मैचों में अपनी ताकत का प्रदर्शन कर जीत हासिल की, तो इसे लेकर पाकिस्तान से सोशल मीडिया में तरह तरह की प्रतिक्रिया आ रही हैं।
भारतीय टीम ने टी20 विश्वकप में लगातार दो बार के बाद नए अंदाज में खेलते हुए दो मैचों में अपनी ताकत का प्रदर्शन कर जीत हासिल की, तो इसे लेकर पाकिस्तान से सोशल मीडिया में तरह तरह की प्रतिक्रिया आ रही हैं। अफगानिस्तान की भारत के हाथों करारी हार को लेकर राशिद खान पर आरोप लगाए जा रहे हैं। इन्हीं बातों का भारत के स्टार स्पिनर हरभजन सिंह ने करारा जवाब दिया है। हरभजन सिंह ने अपने यू ट्यूब चैनल पर पाकिस्तानी फैंस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ऐसे लोगों को अपने ट्विटर हैंडल बंद कर देने चाहिए जो भारतीय टीम के ऊपर इस तरह के आरोप लगा रहे हैं।हरभजन सिंह इस वीडियो में काफी गुस्से में नजर आ रहे थे। उन्होंने साफ कहा कि हम पाकिस्तान को उनकी जीत की बधाई देते हैं, लेकिन अगर भारत की जीत को फिक्स बताओगे तो ये बदतमीजी है। उन्होंने पाकिस्तान को चेतावनी भरे लहजे में कहा अगर भारत फाइनल में पहुंच जाता है तो पूरा हिसाब किया जाएगा।
राशिद खान के मुद्दे पर हरभजन सिंह ने कहा वो शानदार स्पिनर है, लेकिन भारत ने अपने दम पर उनके खिलाफ रन बनाए हैं। हरभजन सिंह ने कहा कि मैं कई दिनों से ये सुन रहा हूं कि ट्विटर पर भारतीय टीम के बारे में लोग कुछ भी लिखे जा रहे हैं। उन्होंने बिना किसी लाग लपेट के सीधा पाकिस्तानी फैंस पर निशाना साधा।
हरभजन ने कहा मैं उन लोगों के लिए बोल रहा हूं जो ये कह रहे हैं कि अफगानिस्तान के खिलाफ भारत का मैच फिक्स था और आइसीसी के दबाव में अफगानिस्तान ने ऐसा खेल खेला। बता दें कि भारत के हाथों अफगानिस्तान की हार के बाद पाकिस्तानी प्रशंसकों ने राशिद खान को सोशल मीडिया पर जमकर निशाना बनाया था। इन ट्रोलर्स ने राशिद को फिक्सर तक करार दिया था, जिस पर हरभजन बुरी तरह इन पाकिस्तानी ट्रोलर्स पर भड़क उठे।
हरभजन सिंह ने कहा मुझे सब पता है ये ट्रेंड कहां से चलाए जा रहे हैं। उन्होंने मोहम्मद आमिर को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि उनके और शोएब अख्तर के बीच जो कुछ चलता है उसे चलने दो, लेकिन ये आमिर बीच में क्यों कूद जाता है। उन्होंने आगे कहा कि सब जानते हैं कि आमिर का इतिहास कैसा रहा है और कौन ये सब फिक्सिंग करता है।




