बालिका दिवस पर हंस फाउंडेशन ने लगाया स्वास्थ्य शिविर, बालिकाओं को बताए अधिकार
उत्तराखंड में टिहरी गढ़वाल के प्रताप नगर, जाखणीधार विकासखंड के 106 गांव में हंस फाउंडेशन के की ओर से विगत एक डेढ़ वर्ष से निशुल्क स्वाथ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत एक मोबाइल मेडिकल यूनिट में एक एमबीबीएस डॉक्टर, एक फार्मेसिस्ट एक लैब टेक्नीशियन और एक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी होता है। शिविर में ग्रामीणों के स्वास्थ्य की निशुल्क जांच के साथ ही उन्हें दवा भी दी जाती है। इसी परिपेक्ष्य में आज राजकीय उच्चतर प्राथमिक विद्यालय डोडग थापला मोटणा में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस मौके पर स्कूल के बच्चों और अध्यापकों के साथ एक जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। इसमें बालिकाओं को उनके अधिकारों और समानता की जानकारी दी गई। साथ ही उनके साथ हो रहे भेदभाव और लिंग भेद, बालिका भ्रूण हत्या और बालिका शिक्षा को लेकर उन्हें जागरूक किया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।