यूसर्क का साप्ताहिक प्रशिक्षण कार्यक्रम में दी गई उपकरणों की हैण्डस आन ट्रेनिंग
उत्तराखण्ड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केन्द्र (यूसर्क) की ओर से उच्च शिक्षा के शिक्षकों, शोधार्थियों के लिये आयोजित किये जा रहे हैंड्स आन ट्रेनिंग कार्यक्रम का आज विधिवत समापन हो गया। देहरादून में यूसर्क सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न विधियों और उपकरणों की हैण्डस आन टेनिंग प्रदान की गई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कार्यक्रम में यूसर्क की निदेशक प्रो. (डा.) अनीता रावत ने कहा कि यूसर्क द्वारा विभिन्न शिक्षण एवं शोध संस्थानों डालफिन संस्थान, वन अनुसंधान संस्थान, एसजीआरआर विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में यह साप्ताहिक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। एक्सपीरियंशियल लर्निंग कार्यक्रमों के तहत सभी को सीखने के अवसर उपलब्ध कराये जा रहे हैं। इससे राज्य के विद्यार्थी लर्निंग सेन्ट्रिक एपरोच की ओर बढ रहे हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि यूसर्क का प्रयास है कि राज्य में स्थापित विभिन्न शोध संस्थानों के संसाधन राज्य के शिक्षकों एवं शोधार्थियों को सरलतापूर्वक उपलब्ध कराये जाएं। साथ ही साथ उनका प्रशिक्षण भी उन्हें प्रदान कराया जाय। इससे नवीनतम शोध एवं अनुसंधान सम्बन्धी कार्यों के साथ-साथ सतत् सैल्फ इम्प्रूवमेंट के अवसर सभी को मिलते रहे। अन्ततः इसका लाभ विद्यार्थियों को प्राप्त हो सके। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत शिक्षकों एवं शोधार्थियों को एचपीएलसी, इन्फ्रारैड स्पैक्ट्रोस्कोपी, अल्ट्रवाइलेट स्पैक्ट्रोस्कोपी, कन्डक्टोमीटर, गैस क्रोमेटोग्राफी आदि उपकरणों की हैण्डस आन टेनिंग प्रदान की गई। डालफिन संस्थान, वन अनुसंधान संस्थान, एसजीआरआर विश्वविद्यालय एवं यूनिवर्सिटी आफ पेट्रोलियम एण्ड एनर्जी स्टडीज संस्थानों का भ्रमण कराया गया। कार्यक्रम में डा. ओम प्रकाश नौटियाल ने कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम उनके करियर की दिशा में बहुत महत्व रखते हैं। उनके प्रश्नों का समाधान भी उन्हें प्राप्त होता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन डा. मन्जू सुन्दरियाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम के उपरान्त निदेशक द्वारा समस्त प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। कार्यक्रम में डॉ भवतोष शर्मा, ई. ओमप्रकाश जोशी, ई राजदीप जंग, डा वर्षा पार्चा एवं विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के शिक्षकों प्रतिभागियों सहित कुल 35 लोग उपस्थित थे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।