अर्धनग्न होकर शरीर पर पोती कालिख, वीडियो बनाने पहुंचा शनि बाजार, पुलिस ने उतारा रील्स का बुखार, किया गिरफ्तार

इन दिनों सोशल मीडिया में रील्स बनाकर फैमस होने का चलन तेजी से बढ़ रहा है। कई लोगों को इसमें सफलता भी मिल जाती है और कई लोग वीडियो बनाने के फेर में खुद को मुसीबत में डाल रहे हैं। ऐसा ही मामला नैनीताल जिले में देखने को मिला। जहां सोशल मीडिया में फेमस होने के लिए अर्धनग्न होकर शरीर पर कालिख पोतकर युवक वीडियो बनाते हुए शनि बाजार पहुंच गया। युवक की इस अश्लील हरकत पर पुलिस भी एक्शन में आई और युवक का रील्स का बुखार एक झटके में उतार दिया। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस मामले में नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने कि सार्वजनिक स्थानों में शर्मिंदगी का माहौल उत्पन्न करने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने सभी थाना प्रभारी को निर्देशित किया है कि सार्वजनिक स्थानों पर अश्लीलता का प्रदर्शन करने और अराजकता का माहौल उत्पन्न करने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ तुरंत और सख्त कार्यवाही की जाय। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
घटना शहर हल्द्वानी शहर की है। शनि बाजार में एक युवक यूट्यूब पर प्रसिद्ध होने के लालच में अर्धनग्न होकर वीडियो बना रहा था। घटना का संज्ञान लेते हुए थानाध्यक्ष वनभूलपुरा नीरज भाकुनी ने कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया। युवक की पहचान रवि गुप्ता (25 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय धर्मपाल गुप्ता निवासी टीआरवी स्कूल दुर्गा कॉलोनी बरेली के रूप में की गई है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
एसएसपी नैनीताल ने इस मामले में कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए सभी से अपील की है कि वे सार्वजनिक स्थानों पर इस तरह के अपमानजनक कृत्य न करें, जिससे किसी भी महिला या नागरिक को असहज या शर्मिंदगी महसूस हो। नैनीताल पुलिस ने यह भी चेतावनी दी कि ऐसे कृत्य करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।