विजिलेंस की हल्द्वानी टीम ने दो फॉरेस्ट गार्ड को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा
सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर हल्द्वानी की टीम ने फॉरेस्ट गार्ड को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। जिला चंपावत स्थित मस्टा वन बैरियर ग्राम चौकी में तैनात फॉरेस्ट गार्ड दीपक जोशी निवासी ग्राम लटोली जनपद चम्पावत एवं फॉरेस्ट गार्ड भुवन चन्द्र भट्ट निवासी जूप वार्ड नियर एमईएस कैम्प चम्पावत के खिलाफ विजलेंस में शिकायत कराई गई थी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
शिकायतकर्ता के मुताबिक, उसे अपनी गोशाला के लिए लकड़ी चाहिए थी। जंगल में चीड़ का पेड़ टूटा पड़ा था। उसको ले जाने की बात आरोपी से हुई थी। उस कटे पेड़ को ले जाने पर आरोपियों ने शिकायतकर्ता की गाड़ी पकड़ ली और डराकर 40 हजार की मांग की थी। इस पर दोनों को 20 हजार रुपए लेते हुए गिरफ्तार किया गया।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो। यदि आप अपनी पसंद की खबर शेयर करोगे तो ज्यादा लोगों तक पहुंचेगी। बस इतना ख्याल रखिए।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।




