ग्राफिक एरा के बढ़ते कदम, घर बैठे डिग्री लेने का मौका, कम फीस में एमबीए, एमसीए, बीबीए, बीकॉम ऑनर्स समेत पांच कोर्स ऑनलाइन
उत्तराखंड में शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणीय संस्थान ग्राफिक एरा छात्रों के लिए लगातार नए मौके देने की दिशा में कदम बढ़ा रहा है। इसके तहत ही अब एक नई पहल की गई है। इसके तहत अब कोई भी घर बैठे देश के टॉप 100 विश्वविद्यालयों में शामिल ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी की डिग्री ले सकता है। इसके लिए ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में एमबीए और बीकॉम ऑनर्स समेत पांच ऑनलाइन कोर्स शुरू हो गए हैं। इन कोर्स की फीस भी बहुत कम रखी गई है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)केंद्र सरकार की एनआईआरएफ रैंकिंग में लगातार तीसरी बार देश की टॉप सौ यूनिवर्सिटीज में जगह पाने वाले और नैक से ए ग्रेड प्राप्त ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में अब ऑनलाइन मोड में एमबीए, एमसीए, बीबीए, बीसीए और बीकॉम (ऑनर्स) शुरू कर दिए गए। यूजीसी ने एनआईआरएफ की रैंकिंग और नैक के ग्रेड के आधार पर ग्राफिक एरा को इनके लिए स्वीकृति दी है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
गौरतलब है कि वर्ष 2022 की एनआईआरएफ रैंकिंग में ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी को देश के टॉप 100 विश्वविद्यालयों में 74 वीं रैंक मिली है और इंजीनियरिंग में 64 व मैनेजमेंट में देश भर में 65वें स्थान पर रखा गया है। ऑनलाइन कोर्स के निदेशक रमेश ओबलप्पा ने बताया कि इन पाठ्यक्रमों की पढ़ायी ऑनलाइन होगी और परीक्षाएं भी ऑनलाइन मोड में होंगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने बताया कि इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने वाले व्यक्ति को दाखिले से लेकर परीक्षाओं तक एक बार भी विश्वविद्यालय आने की जरूरत नहीं पड़ेगी। किसी भी अन्य कोर्स के छात्र-छात्राएं भी इन पाठ्यक्रमों में दाखिला ले सकते हैं। इस तरह वे एक ही समय में दो डिग्री हासिल कर सकते हैं। ऑनलाइन कोर्स के लिए उम्र की कोई सीमा नहीं है। ऐसे किसी भी पूरे कोर्स की फीस 80 हजार रुपये से ज्यादा नहीं रखी गई है। इस तरह ये कोर्स हर किसी की सीमा में हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के अध्यक्ष डॉ कमल घनशाला ने ऑनलाइन कोर्स को किसी भी कारोबार या नौकरी में लगे लोगों और देश के दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक बेहतरीन अवसर बताते हुए कहा कि कहीं से भी और किसी भी समय सीखने और विधिवत ग्राफिक एरा की डिग्री पाकर आगे बढ़ने का यह मौका एक बड़े उपहार जैसा है। इन पाठ्यक्रमों के जरिये तमाम लोग अपनी शैक्षणिक योग्यता बढ़ाकर कामयाबी की बड़ी छलांग लगा सकते हैं।
इस वेबसाइट के जरिये मनपसंद कोर्स में लें दाखिला
घर बैठे कोर्स करने के लिए आपको ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी की वेबसाइट admissions.ddoe@geu.ac.in पर जाना होगा। इनमें से किसी भी कोर्स में प्रवेश लिया जा सकता है।





